सीहोर : नव ज्योति संगठन के तत्वाधान में मनाई केसरिया होली, पांच दिन मनाया होली महोत्सव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 मार्च 2024

सीहोर : नव ज्योति संगठन के तत्वाधान में मनाई केसरिया होली, पांच दिन मनाया होली महोत्सव

Holi-sehore
सीहोर। शहर के मध्य नव ज्योति संगठन के तत्वाधान में हर साल की तरह इस साल भी पांच दिवसीय होली महोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया गया। वहीं शनिवार को रंगपंचमी के मौके पर बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारियों ने एक दूसरे पर केसरिया रंग से क्षेत्र को सराबोर कर दिया।  संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी अखिलेश माहेश्वरी, उत्कृष्ट अग्रवाल, आयुष सोनी सहित अन्य ने चौराहे पर रंग और पानी के कढाव का इंतजाम किया था। उसके बाद शाम को छावनी उत्सव समिति के द्वारा भव्य डीजे और नगाड़े के साथ जुलूस निकाला था, जुलूस में शामिल हुरियारों का स्वागत। इस संबंध में जानकारी देते हुए नव ज्योति संगठन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि करीब साठ साल से अधिक समय से संगठन के द्वारा पांच दिवसीय होली का उत्सव मनाया जा रहा है। इसके पहले दिन आस्था और उत्साह के साथ पूर्ण विधि-विधान से होलिका दहन किया जाता है, उसके पश्चात गैर निकाली जाती है, इसके पश्चात हर दिन फाग महोत्सव के अलावा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। शनिवार को सुबह से ही केसरिया होली के उत्सव को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह था। अबीर-गुलाल से सराबोर, सिर पर रंग बिरंगी पगड़ी, चमकीली धोती बांधे हुरियारे कमर में गुलाल की पोटली दबा कर एक दूसरे के साथ होली खेलते नजर आए। शहर के नमक चौराहे पर संगठन के सरंक्षक हरीश अग्रवाल सहित अन्य के मार्गदर्शन में सालों से निरंतर होली खेलने की परम्परा जारी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: