मधुबनी : नेपाल और भारत के बीच ऑनलाइन भुगतान हुआ शुरू,फोन-पे और यूपीआई से होगा लेन-देन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 मार्च 2024

मधुबनी : नेपाल और भारत के बीच ऑनलाइन भुगतान हुआ शुरू,फोन-पे और यूपीआई से होगा लेन-देन

Indo-nepal-online-payment
मधुबनी, नेपाल और भारत के बीच अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन भुगतान सेवा अब से शुरू हो गई है। नेपाल के पेमेंट ऑपरेटर फोन-पे और भारत के नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के बीच हुए समझौते के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय पेमेंट सेवा अब शुरू हो गई है, लेकिन अब भारतीय पर्यटक नेपाल में फोन-पे क्यूआर के जरिए भुगतान कर सकते हैं। हालांकि अभी नेपाली नागरिकों को भारत में क्यूआर के जरिए भुगतान के लिए कुछ और समय इंतजार करना होगा। नेपाली लोग भारत में ऑनलाइन भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि नेपाल राष्ट्र बैंक ने फोन-पे को मंजूरी नहीं दी है। मंजूरी मिलते ही नेपाल में फोन-पे ग्राहक भारत में क्यूआर भुगतान कर सकेंगे। नेपाली भारत में भीम यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं और भारतीय नेपाल में फोन-पे भुगतान प्लेटफॉर्म का उपयोग करके क्यूआर के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए, भारतीय उपयोगकर्ताओं को फोन पे या विम ऐप में अंतर्राष्ट्रीय यूपीआई भुगतान सक्रिय करना होगा। इसके बाद भारतीय नेपाल आने पर फोन-पे क्यूआर को स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं। अब तक आधा दर्जन से अधिक बैंक अंतरराष्ट्रीय भुगतान के लिए ई-सेवाओं, पॉकेट वॉलेट से जुड़ चुके हैं। भुगतान के लिए सेवा शुल्क वॉलेट और वित्तीय संस्थान तय करेंगे। पिछले साल मई महीने में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की भारत यात्रा के दौरान अंतर्राष्ट्रीय भुगतान पर एक समझौता हुआ था। प्रचंड और उनके समकक्ष नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में एनआईपीएल के सीईओ रितेश शुक्ला और एनसीएचएल के सीईओ नीलेशमन सिंह प्रधान के बीच एक समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: