मधुबनी : निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 मार्च 2024

मधुबनी : निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए कई आवश्यक निर्देश।

  • समाहरणालय में केंद्रीयकृत नियंत्रण कक्ष की होगी स्थापना, दोनों लोकसभा के लिए दो सिंगल विंडो की होगी स्थापना।
  • आदर्श आचार संहिता  पूरी सख्ती के साथ होगा लागू। जिले के सभी महाविद्यालयो में मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान के तहत व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहने का दिया निर्देश।

Madhubani-dm-meeting-for-election
मधुबनी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने आगामी लोकसभा चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराने हेतु  सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने समाहरणालय में केंद्रीयकृत नियंत्रण कक्ष की अविलम्ब स्थापना को लेकर सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए,जहाँ एक ही स्थान पर सभी प्रकार की शिकायतों को प्राप्त किया जाएगा। जिलाधिकारी ने दोनों लोकसभा के लिए दो सिंगल विंडो की स्थापना को लेकर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।स्वीप कोषांग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान को गति देने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले के सभी महाविद्यालयो में मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान के तहत व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने महाविद्यालयो में वाद-विवाद,सेमिनार,सेल्फी, शपथ,हस्ताक्षर अभियान आदि चलाने का निर्देश दिया।युवाओ को ईवीएम से डमी मतदान करवाकर  जानकारी देने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा  कि बनाए गए स्वीप प्लान एवं कैलेंडर को इंप्लीमेंट करने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ  कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक वोटर विशेष कर युवा एवं महिला मतदाता जागरुक होकर मतदान के दिन अपना मत देते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने दायित्व एवं कर्तव्यों के प्रति  महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। जिलाधिकारी  द्वारा  विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को सम्पूर्ण जिला में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया गया है।उन्होंने अंतर्विभागीय समन्वय के साथ-साथ सभी स्टेकहोल्डर्स यथा नागरिक समाज, संस्थाओं, मीडिया, विभिन्न एजेंसियों, संगठनों एवं समूहों का सहयोग लेने का भी निदेश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निदेशों के अनुरूप मतदाताओं के बीच निर्वाचन प्रक्रिया विशेषकर निर्वाचक सूची में नाम होने एवं मतदान करने के संबंध में जानकारी प्रदान करने तथा उन्हें संविधान द्वारा प्रदत्त सार्वभौम वयस्क मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करने का कार्य वृहत स्तर पर एवं तेजी से किया जाए। कार्मिक कोषांग की समीक्षा के क्रम में  जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित करेंगे  कि एक ही कर्मी की प्रतिनियुक्ति दो कोषांगों या स्थानो में नही हो।सभी कोषांग अपने अपने कर्मियों की ट्रेनिंग अनिवार्य रूप से करवा लें।जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यो में थोड़ी भी लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त सभी दिशा निर्देशों को अनिवार्य रूप से पढ़े। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु कोषांग के नोडल अधिकारी अभी से ही सभी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया।


आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने हेतु प्रेस नोट जारी होने के साथ ही सतत भ्रमणशील रहने तथा मतदान के पूर्व , मतदान के दिन एवं मतदान बाद के कार्य एवं दायित्व के संदर्भ में सेक्टर पदाधिकारी को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश। वाहन की आवश्यकता का आकलन एवं उपलब्धता को लेकर कई निर्देश भी दिए।  भेद्यता मानचित्रण, क्रिटिकल एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान,पोलिंग पार्टी  डीस्पैच सेंटर आदि की स्थिति स्पष्ट करने हेतु प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पुरुष शौचालय, महिला शौचालय, पेयजल हेतु चापाकल, विद्युत व्यवस्था, रैंप ,शेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने  का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए उत्कृष्ट व्यवस्था करे, दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत ईपिक कार्ड का वितरण सुनिश्चित कर ले। इसके अतिरिक्त  प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग, परिवहन प्रबंधन कोषांग, मीडिया प्रबंधन कोषांग, आदर्श अचार संहिता कोषांग , प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग ,विधि व्यवस्था प्रबंधन कोषांग, हेल्पलाइन एवं जन शिकायत प्रबंधन कोषांग आदि सभी कोषांगों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उनके कार्यों एवं उत्तरदायित्व का गहन समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।  उक्त बैठक में एडीएम शैलेश कुमार,नगर आयुक्त अनिल चौधरी, डीपीआरओ परिमल कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार,नोडल पदाधिकारी प्रेक्षक कोषांग चंदन कुमार,नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग  सहित कई वरीय पदाधिकारी, सभी नोडल पदाधिकारी, आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: