पटना : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना एवं अटारी, पटना द्वारा पशु स्वास्थ्य शिविर सह टीकाकरण एवं पशु रोग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बक्सर के छोटका ढकाईच गांव में किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन “नवीन तकनीकी हस्तक्षेप द्वारा शून्य भूख तथा शून्य प्रोद्योगिकी अंतर गाँव का विकास” परियोजना के अंतर्गत किया गया | इस पशु स्वास्थ्य शिविर में लगभग 100 किसान अपने-अपने पशुओं को लेकर आये थे, जिनमें 100 से अधिक भेड़ें, 100 से अधिक बकरियाँ और गायें थीं। वैज्ञानिकों ने टीकाकरण के साथ-साथ आम तौर पर होने वाली कई बीमारियों के इलाज के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। पीपीआर, एफएमडी, लंगड़ा रोग एवं एचएस का टीकाकरण किया गया। किसानों को कृमिनाशक और अन्य सामान्य दवाएँ भी प्रदान की गईं। परियोजना के तहत सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता प्रदान की गई और किसानों को प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स प्रदान किया गया। पशुओं में आम तौर पर देखे जाने वाले पशु विकारों में अपच, रिपीट ब्रीडिंग, एनेस्ट्रस, थनैला, दस्त, अन्तः और बाह्य परजीवी का संक्रमण आदि शामिल थे। कार्यक्रम में डॉ. ज्योति कुमार, डॉ. प्रज्ञा भदौरिया, डॉ. अनिर्बान मुखर्जी, डॉ. अमित राज आदि मौजूद थे |
गुरुवार, 7 मार्च 2024
पटना : पशु स्वास्थ्य संवर्धन से गरीबी और भुखमरी निवारण की पहल
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें