पटना : पशु स्वास्थ्य संवर्धन से गरीबी और भुखमरी निवारण की पहल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 मार्च 2024

पटना : पशु स्वास्थ्य संवर्धन से गरीबी और भुखमरी निवारण की पहल

Animal-and-poverty
पटना : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना एवं अटारी, पटना द्वारा पशु स्वास्थ्य शिविर सह टीकाकरण एवं पशु रोग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बक्सर के छोटका ढकाईच गांव में किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन “नवीन तकनीकी हस्तक्षेप द्वारा शून्य भूख तथा शून्य प्रोद्योगिकी अंतर गाँव का विकास” परियोजना के अंतर्गत किया गया |  इस पशु स्वास्थ्य शिविर में लगभग 100 किसान अपने-अपने पशुओं को लेकर आये थे, जिनमें 100 से अधिक भेड़ें, 100 से अधिक बकरियाँ और गायें थीं। वैज्ञानिकों ने टीकाकरण के साथ-साथ आम तौर पर होने वाली कई बीमारियों के इलाज के बारे में भी विस्तृत  जानकारी दी। पीपीआर, एफएमडी, लंगड़ा रोग एवं एचएस का टीकाकरण किया गया। किसानों को कृमिनाशक और अन्य सामान्य दवाएँ भी प्रदान की गईं। परियोजना के तहत सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता प्रदान की गई और किसानों को प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स प्रदान किया गया। पशुओं में आम तौर पर देखे जाने वाले पशु विकारों में अपच, रिपीट ब्रीडिंग, एनेस्ट्रस, थनैला, दस्त, अन्तः और बाह्य परजीवी का संक्रमण आदि शामिल थे। कार्यक्रम में डॉ. ज्योति कुमार, डॉ. प्रज्ञा भदौरिया, डॉ. अनिर्बान मुखर्जी, डॉ. अमित राज आदि मौजूद थे |

कोई टिप्पणी नहीं: