मुंबई : ईशा कोप्पिकर ने ब्लड डोनेशन कैम्प में किया रक्तदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 मार्च 2024

मुंबई : ईशा कोप्पिकर ने ब्लड डोनेशन कैम्प में किया रक्तदान

Isha-koppikar
मुंबई (अनिल बेदाग) : मुम्बई ताड़देव स्थित फ़िल्म सेंटर में मौजूद रेजुवा एनर्जी सेंटर के डॉ. संतोष पांडे ने ब्लड डोनेशन कैम्प का सफल आयोजन किया जहां ऎक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और ऎक्ट्रेस एकता जैन, सचिन दनाई, कोमल फुफारिया भी उपस्थित थे। फ़िल्म स्टार ईशा कोप्पिकर ने कहा कि डॉ. संतोष पांडे ने यह अच्छी पहल की है। संतोष पांडे बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। काफी तकलीफ में लोग इनके क्लिनिक आते हैं और ठीक होकर यहां से जाते हैं। पाण्डेय जी की ऊर्जा एक अलग ही लेवल पर होती है। डॉ संतोष पांडे एक लाजवाब डॉक्टर होने के साथ साथ बहुत अच्छे इंसान हैं। वह कमाल के ऑक्युपंक्चरिस्ट हैं। सभी महिलाओं से कहूंगी कि वे अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें। डॉ. संतोष पांडे ने ईशा कोप्पिकर का आभार जताया और कहा कि ईशा शुरू से हमारे साथ जुड़ी हुई हैं। रेजुवा एनर्जी सेंटर की सभी शाखाओं का उद्घाटन इन्होंने ही किया था लेकिन ताड़देव वाले सेंटर के उद्घाटन के दिन इनकी तबियत ठीक नहीं थी इसलिए वह उस दिन नहीं आ पाई मगर आज वह इस खास दिन पर हाज़िर रहीं। बता दें कि डॉ संतोष पांडे ने विज्ञान और अध्यात्म का अद्भुत मिश्रण किया है। हर प्रकार के दर्द से वह आराम पहुंचाते हैं और नेचुरल तरीके से बिना दवाओं के इलाज करते हैं। उल्लेखनीय है कि यहां एक्यूपंक्चर, एक्यूप्रेशर, डाइट थेरेपी, कपिंग थेरेपी, हाइड्रोजन थेरेपी, साउंड मेडिटेशन हीलिंग, कॉस्मेटिक एक्यूपंक्चर, फिजियोथेरेपी सहित कई तरह की सेवाएं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: