मधुबनी : मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह रहिका में होगा सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 मार्च 2024

मधुबनी : मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह रहिका में होगा सम्मान

Vidyapati-parv-rahika-madhubani
रहिका/मधुबनी, मैथिल समाज रहिका/मधुबनी के महासचिव प्रो शीतलांबर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी 51 वा मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह जो 21, 22 एवम् 23 मार्च को रहिका विद्यापति मैदान में आयोजित किया जाएगा, इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रतिष्ठित चार पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट एवम् विद्वान को दिया जाता है उसे घोषणा कर दी गई है जो निम्नवत है ।

  1, किरण पुरस्कार _ प्रसिद्ध कथाकार ,लेखक डॉक्टर नरेश कुमार " विकल " जी का चोखगर खोंच  " तीन नाटिकाक किताब " को दिया जाएगा ।

2, यात्री पुरस्कार _ प्रसिद्ध कवि, साहित्यकार , लेखक पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री धीरेन्द्र कुमार झा जी की कविता संग्रह " अही सभ मे कतहु " को दिया जाएगा ।


Vidyapati-parv-rahika-madhubani
3, रवींद्र + महेंद्र सम्मान पुरस्कार मिथिली मंच के प्रसिद्ध लोक कलाकार श्री राजनीति रंजन गायक को दिया जा रहा है।

4, चुनचुन मिश्र सम्मान पुरस्कार, प्रसिद्ध मैथिली सेनानी , मिथिला संघ के लोकप्रिय अध्यक्ष श्री विजय चंद्र झा जी को देने का फैसला संस्था द्वारा लिया गया है ।

 संस्था के महासचिव प्रो झा ने कहा मैथिल समाज रहिका मैथिली भाषा भाषियों का प्रसिद्ध संस्था है जो पिछले पचास सालों से मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह आयोजित करती रही है, साथ ही अपनी मातृभाषा मैथिली एवम मिथिला के संरक्षण एवम संवर्धन के लिए आन्दोलन करता रहा है चाहे मैथिली को संवैधानिक अधिकार के लिए, मिथिला के चौमुखी विकास की बात हो यह संस्था संघर्ष किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं: