मधुबनी : जदयू व्यवसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 मार्च 2024

मधुबनी : जदयू व्यवसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ की बैठक

Madhubani-jdu-meeting
मधुबनी, आज 14 मार्च को जनता दल यू व्यवसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ की बैठक एक होटल के  सभागार में दिन के 12:00 बजे से जिला अध्यक्ष टिंकू कसेरा जी के अध्यक्षता में जिला स्तरीय विस्तारित बैठक का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए व्यावसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हरि सुल्तानिया जी ने कहा कि किसी भी संगठन में व्यवसायिक प्रकोष्ठ का महत्वपूर्ण भूमिका होती है। भले ही हमारा कार्य दिखे व ना दिखे लेकिन व्यवसाय  बंधु माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के हाथों को मजबूत करने के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। उक्त बैठक को संबोधित करते हुए जनता दल,(यू0)प्रदेश सचिव संजीव कुमार झा मुन्ना ने कहा कि व्यवसाय एवं उद्योग प्रकोष्ठ मधुबनी जिला में श्री कसेरा जी के नेतृत्व में पहले भी मजबूत रहा है एवं आगे भी उनके कुशल नेतृत्व में जानदार वह शानदार रहेगा जिसका लाभ आने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिलेगा।

          

Madhubani-jdu-meeting
उक्त अवसर पर व्यावसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद ने कहा कि मुझे अति प्रसन्नता हो रही है की आज मधुबनी जिला के व्यवसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ की बैठक टिंकू कसेरा के नेतृत्व में आयोजित हुआ व अति सराहनीय रहा। मुझे पूरा उम्मीद है कि इस जिला में व्यावसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ  का संगठन पूरे बिहार में अग्रणी भूमिका निभायेगी। साथ ही मैं व्यावसायिक भाइयों से निवेदन करना चाहता हूं कि आप सभी लोग जनता दल यू व्यवसायिक प्रकोष्ठ से जुड़े एवं संगठन को मजबूती देने का काम करें। उन्होंने कहा साथियों मुझे कहने में कहीं हिचक नहीं है कि 2005 से पहले बिहार में रोजगार करना कठिन था एवं व्यवसाय बंधु अपने आप को हर वक्त असुरक्षित महसूस करते थे। लेकिन आज स्थिति बदल गया। उद्योगपति अपना उद्योग लगाना शुरू कर दिए। साथ ही माननीय विकास पुरुष श्री नीतीश कुमार ने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना जैसे विभिन्न तरह के उद्यमी योजना लागू कर बिहार को आगे बढाने का काम किया आज पूरे देश में उद्योग लगाने के लिए पूंजी व जमीन की व्यवस्था कर बड़े-बड़े उद्योगपतियों को आकर्षित कर रोजगार देने का काम कर रहा है। आज की स्थिति यह है कि बिहार के हर एक जिले में रोजगार सृजन कर रोजगार देने का काम कर रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के नेता अजय टिंबरेवाल, प्रदेश के नेता धर्मेंद्र शाह, अशोक चौरसिया, विनय कुशवाहा, रमन जायसवाल, शंभू गुप्ता, रंजीत पासवान, राजीव पांडे, शंकर शाह, राम नारायण चौधरी, सुबोध ठाकुर, श्रवण चौरसिया,राजीव मिश्रा, विक्रमशिला देवी, दिनेश भगत, डॉक्टर शिव कुमार यादव, डॉक्टर संजीव कुमार झा, भरत चौधरी, प्रभात रंजन, सांसद प्रतिनिधि राजा चौधरी, जय वंश राम, तौहीद आलम, शमीम अहमद, फूलदेव यादव, गुलाब साह, गोपाल जी झा, हृदय मंडल आदि सैकड़ो साथी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: