- क्षेत्र का विकास और जनता की सेवा के लिए राजनीति में आया हूं : विधायक सुदेश राय
सीहोर। सोमवार को खजूरिया बंगला गांव में किसी कार्यक्रम के दौरान सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने मेरे ऊपर अवैध शराब दुकान (ठेका) चलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। मेरा किसी भी शराब दुकान संचालन में कोई नाम नहीं है। सांसद प्रज्ञा ठाकुर मेरे द्वारा शराब दुकान संचालन करने या कराने के प्रमाण दे या फिर माफी मांगे। उनके कथित बयान के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित होने से मेरे छवि धूमिल हुई है। जबकि पूरे मध्यप्रदेश में मेरे नाम से कही कोई शराब दुकान नहीं है। लगातार जनता की सेवा करते हुए क्षेत्र की जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद देकर विधायक बनाया है। मेरे लिए राजनीति सत्ता पाने का अवसर नहीं, सेवा करने का सर्वोत्तम माध्यम है। इसलिए हमारे द्वारा पवित्र राजनीति की जा रही है। मन में समर्पण एवं विशुद्ध सेवा की भावना रखते हुए मेरे द्वारा राजनीति की जा रही है। इस तरह के गंभीर आरोप लगाने से विधायक सुदेश राय की छवि खराब नहीं हो रही है, इसके परे जो इस तरह के आरोप लगाकर राजनीति करते है उनको भगवान सद्बुद्धि दे। हमारे विधायकी कार्य में सीहोर विधानसभा क्षेत्र में अरबों रुपए के विकास कार्य हुए है और आगे भी विकास कार्य का सिलसिला जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें