मधुबनी, आज 12 मार्च को सी.एम.जे. कॉलेज दोनवारीहाट, खुटौना में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा से कॉलेज इंस्पेक्शन के लिए आये प्रोफेसर अशोक कुमार, विभागाध्यक्ष दर्शनशास्त्र, आर.के. कॉलेज, मधुबनी ने निरीक्षण का कार्य किया। इस दौरान उन्होंने पूरे कॉलेज का मुआयना किया। सभी कक्षाओं के वर्ग-संचालन के साथ-साथ मनोविज्ञान की प्रायोगिक-कक्षा में छात्र-छात्राओं को प्रयोगशाला का इस्तेमाल करते हुए निरीक्षण किया। आज महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्त्वावधान में मतदाता जागरूकता से संबंधित व्याख्यान के कार्यक्रम का आयोजन भी था, जिसमें प्रो. अशोक कुमार ने छात्र-छात्राओं को मोटिवेट किया। प्रभारी प्रधानाचार्य सह एन.एस.एस. कार्यक्रम-पदाधिकारी डॉ. शंकर कुमार के अलावा मनोविज्ञान-विभाग से डॉ.धनवीर प्रसाद, डॉ. हनीफ आलम, राजनीति-विज्ञान से डॉ. के. डी. भारती, संस्कृत-विभाग से डॉ. मीरा कुमारी, शत्रुघ्न कुमार, मैथिली-विभाग से विनोद कुमार मंडल, उर्दू विभाग से डॉ. अब्दुल मन्नान, दर्शनशास्त्र विभाग से डॉ. राकेश रंजन ने अपने-अपने मंतव्य प्रस्तुत किये। इनके अलावा कार्यक्रम में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
मंगलवार, 12 मार्च 2024
मधुबनी : सी.एम.जे. कॉलेज दोनवारीहाट का निरीक्षण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें