मधुबनी : महादेवमठ गाँव में पोषण चौपाल का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 मार्च 2024

मधुबनी : महादेवमठ गाँव में पोषण चौपाल का आयोजन

Poshan-chaupal-madhubani
लौकही/मधुबनी,  प्रखंड स्तर पर समुदाई में पोषण सम्बंधित परामर्श को गति देने के लिए प्रखंड लौकही के महादेव मठ पंचायत में पोषण चौपाल का आयोजन आँगनवारी केंद्र संख्या 32 पर किया गया। इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य समुदाई स्तर पर लोगों के बीच पोषण के विषय में परामर्श के माध्यम से जागरूकता फैलाना और गर्भवती, धात्री महिलाओं और बच्चों के कुपोषण दर में कमी लाना है। साथ ही, पोषण चौपाल के माध्यम से गर्भवती धात्री और बच्चों के बीच अनेमिया से बचाव हेतु आईरन की गोली के विषय में संदेश दिया गया। पोषण स्टाल के माध्यम से सही पोषण के बारे में समुदाई को जागरूक किया गया। जीवन के 1000 दिन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इस मौके पर समाज कल्याण बिभाग से महिला प्रबेछिका अनीता कुमारी, मुखिया प्रिया कुमारी, पिरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर पंकज कुमार, बी सी परमजीत कुमार, पंचायत की आँगनवारी सेविकाएं, पी आर आई सदस्य और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। समुदाई में पोषण हेतु जागरूकता फैलाने के लिए पोषण चौपाल के माध्यम से एक नया कदम उठाने के लिए यह महत्वपूर्ण पोषण चौपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: