विदेशी पर्यटक भी भूतों के संग नाचे झूम के
देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी अपने आराध्य की शादी में सुबह से ही झूमता गाता नजर आया। भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के अवसर पर पूरी काशी शिवमय दिखी। काशी का कोई ऐसा क्षेत्र नही था जहां शिव की बरात ना निकली हो। काशी के करीब एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण और शहरी इलाकों में मंदिरों से जुड़ी समितियों ने पूरे धूमधाम से अपने आराध्य की बरात की झांकी निकाली। इस दौरान क्या स्थानीय और देशी पर्यटकों के साथ विदेशी सैलानी भी शिव भक्ति से सराबोर तेज संगीत पर झूमते नजर आए। शिव बारात में भूत, प्रेत, पिसाच, देव, का रूप धर सभी त्रिलोकी के बरात में नाचते गाते दिखे। पांडे हवेली स्थित तिलभंडेश्वर मंदिर से निकलने वाली शिव बारात को देखने किए सुबह से ही लोगों की भीड़ सोनारपुरा इलाके में मौजूद थी। इस झांकी में शिव का रूप धरे कई कलाकार दिखे। किसी ने गले में नरमुंड पहना था तो किसी ने नीलकंठ रूप धारण कर शिव की छवि दिखाई। शिव की बरात में गाजे बाजे और बैंड की धुन पर भूत, प्रेत, निसाचार का रूप लिए कई कलाकार बरात में डीजे के तेज शिवमय धुन पर नाचते गाते निकले। बारात में तरह-तरह के बैंड और लाइट के साथ रथों पर चौकियां सजाई गई थीं। गाजे बाजे के साथ निकली बारात में काली, दुर्गा, सरस्वती समेत हनुमान, गणेश व अन्य देवी-देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। झलक पाने के लिए सड़कों की पटरियों से लेकर छतों, बारजों तक लोग खड़े रहे। रास्ते भर पुष्प वर्षा होती रही। इन शिव बारातों में आसपास के लोग देवी-देवता व भूत-प्रेत के वेश में नाचते थिरकते रहे। रास्ते भर नाचते, गाते बराती आकर्षण का केंद्र बने रहे। बग्घी, रथों को फूलों से सजाकर शिव बारात को और भी आकर्षक बनाया गया। बारात में बच्चे और युवा शिव-पार्वती, काली माता, हनुमान, गणेश और भूत-पिशाच बनकर निकले। काली और शिव का रूप धारण किए कलाकारों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। करतब आकर्षण का केंद्र बना रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें