मुंबई : मनोज जोशी और मंजरी फडनिस ने फिल्म 'द यूपी फाइल्स' का प्रमोशन लखनऊ में किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 मार्च 2024

मुंबई : मनोज जोशी और मंजरी फडनिस ने फिल्म 'द यूपी फाइल्स' का प्रमोशन लखनऊ में किया

The-up-files-film
मुंबई (अनिल बेदाग) : श्री ओस्टवाल फिल्म्स ने अपनी फिल्म 'द यूपी फाइल्स' का ट्रेलर उजागर करने के लिए लखनऊ में एक इवेंट का आयोजन किया। इस इवेंट में श्री दिनेश शर्मा, राज्य सभा के सदस्य, ख़ास ट्रेलर देखने आये। नीरज सहाई द्वारा निर्देशित और कुलदीप उमराव सिंह ओस्टवाल द्वारा निर्मित, 'द यूपी फाइल्स' एक सच्चाई से जुडी घटनाओं की फ़िल्म है। निर्माता उमराव सिंह ओस्टवाल ने इस अवसर पर अपने विचार साझा किए, "फिल्म 'द यूपी फाइल्स' का निर्माण का सफर बहुत आनंददायक रहा है। हम कहानी संवाद की शक्ति में विश्वास रखते हैं, और इस फिल्म के साथ, हम उन्हें एक ऐसे अनुभव के रूप में स्थापित करने का उद्देश्य रखते हैं जो हमारे दर्शकों के साथ गहरा संबंध बनाए रखता है। निर्देशक नीरज सहाई ने कहा, "मैं लखनऊ विश्वविद्यालय में 80 के दशक में पढ़ाई की थी, और लोगों को कुछ दशक पहले की स्थिति याद होगी। मैं मुंबई में रहता हूँ और मुझे पता है कि लोग मेरे राज्य के बारे में क्या सोचते थे। और अब, हम एक उज्जवल यू पी देख रहे हैं।फिर मैंने अपने निर्माता उमराव सिंह के साथ इस विषय पर चर्चा की और बस फ़िल्म शुरू हो गई। " मनोज जोशी ने कहा , "मेरे करियर में पहली बार मुझे लीड कैरेक्टर निभाने का मौका मिला और मैंने लेखक-निर्देशक के दृष्टिकोण के अनुसार अपनी तैयारी की। परिस्थिति के अनुसार, मेरा पात्र समान लग सकता है, क्योंकि पात्र एक सन्यासी के वस्त्र में है। सिनेमा अंततः समाज का परिचायक है, इसलिए लेखक को उस आदमी से प्रेरित होना ही है जिसने गुंडा राज को समाप्त किया, बुनियादी संरचना को बनाया और राज्य को एक उद्यम प्रदेश बना दिया। मैंने लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, और अयोध्या में शूटिंग के दौरान इसे महसूस किया है।” फिल्म में मनोज जोशी, मंजरी फड़नीस, अवतार गिल, अली असगर, शाहबाज खान, मिलिंद गुणाजी, अमन वर्मा और अन्य कलाकार हैं। प्रोडक्शन हेड गौतम राय हैं, साहिल लाइन प्रोड्यूसर के रूप में काम करते हैं, और विष्णु निषाद आर्ट डायरेक्टरऔर प्रोडक्शन डिज़ाइनर हैं। फिल्म की शूटिंग लखनऊ, यूपी, राजस्थान, जम्मू, और मुंबई में की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: