दरभंगा, 9 मार्च, दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय में "टेक नेक्स्ट" सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें चिप निर्माण में नई तकनीक के परिणामों और सामाजिक पहलुओं पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता के रूप में श्री अनिमेष मिश्रा (वरिष्ठ सिस्टम आर्किटेक्ट, NVIDIA)ने भाग लिया, जोकि चिप निर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्ट ज्ञान एवम अपार अनुभव रखते हैं।श्री मिश्रा ने अपने अनुभवों के आधार पर चिप डिज़ाइन और निर्माण प्रौद्योगिकी पर बातचीत की और भारत में आत्मनिर्भर चिप निर्माण के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने चाइना, ताइवान तथा दक्षिण कोरिया जैसे चिप आयात करने वाले देशों पर हमारी निर्भरता कम करने के लिए स्वायत्त निर्माण पारिस्थितिकी को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी प्रकाश दिया। श्री मिश्रा ने मौके पर अपने आईआईटी दिल्ली के दिनों को याद कर बच्चों को सफ़ल बनने एवम निरंतर तरक्की करने के भी गुर सिखाए। इस सत्र के मुख्य अतिथियों में से एक, मिसेज नीरजा ने ऑनलाइन शामिल होकर अपने विचार साझा किए। साथ ही अरविंद कुमार झा और डॉ. पी.के. चौधरी ने ऑफलाइन शामिल होकर अपने विचार रखें। उन्होंने विद्यार्थियों को चिप के क्षेत्र में उद्यमिता के लिए प्रेरित किया और नई तकनीक पर शोध करने की सलाह दी। मौके पर दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय, दरभंगा के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने अपने संबोधन में छात्रों को मनोबल मजबूत करने और उनकी ऊर्जा को शोध कार्यों में लगाने की महत्वपूर्णता पर जोर दिया। छात्रों से उनके राज्य और मातृभूमि को गर्वित करने के लिए शोध कार्यों में योगदान देने की भी सलाह दी। सम्पूर्ण कार्यक्रम में उत्कृष्ट ज्ञान और प्रेरणा की भावना व्यक्त की गई।‘ टेक नेक्स्ट’ जैसे कार्यक्रम का आयोजन संस्थान का बच्चों के उन्नति के लिए प्रतिबद्धता का उदाहरण है।हम उम्मीद करते हैं कि यह सत्र छात्रों को तकनीकी उत्कृष्टता की दिशा में प्रेरित करेगा और समाज को लाभान्वित करने में मदद करेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री विनायक झा,श्री रवि रंजन एवम श्री मयंक कुमार सिंह का योगदान उल्लेखनीय रहा।
शनिवार, 9 मार्च 2024
दरभंगा : कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में "टेक नेक्स्ट" के उदघाटन सत्र का आयोजन
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें