सीहोर : मोहल्ला समिति का होली मिलन समारोह संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 मार्च 2024

सीहोर : मोहल्ला समिति का होली मिलन समारोह संपन्न

  • समाजसेवी श्री साबू का किया सम्मान

Sehore-holi-samaroh
सीहोर। विगत 25 सालों से निरंतर आयोजित अमर टाकिज क्षेत्र मोहल्ला समिति का रंग पर्व रंग पंचमी होली मिलन समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समिति के संस्थापक संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी शांतिलाल साबू का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शहर के गायक भजन सम्राट रविन्द्र सेनी एवं उनके साथियों ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप चौहान एवं आभार अशोक वियाणी ने किया। इस अवसर पर समिति के विजय चांडक, साकेत कासट, राजकुमार गुप्ता, पंकज मोदी, रमेश खत्री, विपुल बंसल, पंकज झंवर, पंकज साबू, वल्लभ वियाणी, राजेश साबू, सतीश बाहेती, दीपक सोनी, गोपाल सोनी, सन्नी तलवार, श्रीमती प्रतिभा झंवर, आभा कासट, रजनी बाहेती, शोभा चांडक आदिन ने सम्मान एवं शाल श्रीफल से शांति लाल साबू का उनकी सेवाओं के लिए सम्मान किया गया। इस मौके पर डॉ. कैलाश अग्रवाल, डीडी मित्तल, माधव अग्रवाल, मनोहर झंवर, डॉ. सुरेश झंवर, रविन्द्र चड्डा, कमल चांडक, अनिल मोदी एवं बड़ी संख्या में मोहल्लावासी और नागरिक शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: