वाराणसी : हीनभावना को त्यागकर आगे बढ़ें महिलाएं : आनंदीबेन पटेल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 मार्च 2024

वाराणसी : हीनभावना को त्यागकर आगे बढ़ें महिलाएं : आनंदीबेन पटेल

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण “पीएम सूरज“ पोर्टल लांच किया
  • ’गरीबों एवं वंचितों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने, सकारात्मक बदलाव लाने, उनको सहूलियत देने के लिए केंद्र एवं प्रदेश की सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है

Anandi-ben-patel-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को वाराणसी पहुंची। उन्होंने कमिश्नरी सभागर में वंचित वर्गों के लिए आउटरीच कार्यक्रम के अंर्तगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण “पीएम सूरज“ पोर्टल लांच किया। कार्यक्रम में ऑनलाइन सजीव प्रसारण देखा एवं सुना गया। इस दौरान राज्यपाल ने महिलाओं से संवाद के साथ लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने वाले चिन्हित लाभार्थियो को चेक का वितरण, पीएम दक्ष योजना के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र, आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड व सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट का वितरण किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम पूरी तरह गरीबों एवं वंचितों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि गरीब अपने जीविकोपार्जन के लिए प्रतिदिन कठिन परिश्रम करता है। उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने, सकारात्मक बदलाव लाने, उनको सहूलियत देने के लिए केंद्र एवं प्रदेश की सरकारें अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। गरीबों को चिकित्सा सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ मिल रहा है। सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने में सहूलियतें दी जा रही हैं, जिससे उनका हेल्थ कार्ड आसानी से बन रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ बीमारियों के इलाज के लिए आयुष्मान योजना का लाभ दे रही है, वही प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के वातावरण को स्वच्छ तथा साफ सुथरा किया गया है, जिससे अनेक प्रकार की बीमारियों से रोकथाम हुई है। उन्होंने कहा कि आज गरीब वंचित वर्गों के कल्याण के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम सूरज पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग अपने अंदर से सभी प्रकार की हीन भावना को त्यागें और आगे बढ़ें। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि अब हमारी महिलाएं भी अपने परिश्रम के बल पर आज लखपति बन रही हैं।


राज्यपाल ने कहा कि समूह की महिलाएं सामूहिक प्रयास से आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो रही है। महिलाओं, गरीबों को आगे बढ़ने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार अनेकों योजनाएं चला रही है, जिनकी जानकारी रखकर अधिक से अधिक महिलाएं व गरीब योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने बच्चों को परंपरागत शिक्षा के साथ ही अतिरिक्त समय में उनको रोजगारपरक कार्यक्रमों का प्रशिक्षण भी दिलवाएं, जिससे उनको अच्छा रोजगार मिलने में आसानी होगी। राज्यपाल ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं व बच्चियों को लेकर जन्म से लेकर उनके बड़े होने तक अनेक योजनाएं चला रही हैं। महिलाओं में होने वाले सरवाइकल कैंसर की संभावनाओं को खत्म करने के लिए 9 से 15 साल की लड़कियों को वैक्सीन दिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ आसानी से मिल सके, इसके लिए प्रमुख एवं सार्वजनिक स्थानों पंजीकृत अस्पतालों की सूची लगाएं तथा व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री आयुष, डॉ दयाशंकर मिश्र ’दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, विधायक टी राम, विधायक सौरभ श्रीवास्तव जिलाधिकारी एस राजलिंगम, महापौर अशोक तिवारी, विधायक रोहनिया सुनील पटेल, आयुष मंत्री के पीआरओ गौरव राठी आदि मौजूद थे। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने राज्यपाल एवं उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। अंत में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राज्यपाल द्वारा जो निर्देश तथा सुझाव दिए गए हैं, उनका अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: