- माले विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता आज पहुंचे बगहा, मृतक परिजनों के लिए 10 लाख का मुआवजा दे सरकार
पटना, 30 मार्च, भाकपा-माले बिहार राज्य सचिव कुणाल ने जम्मू में एक टैक्सी के गहरी खाई में गिर जाने के कारण बिहार के बगहा के 9 समेत 10 लोगों की दर्दनाक मौत पर पार्टी की ओर से गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता आज बगहा गए हैं. वे मृतक परिजनों से मुलाकात करेंगे और स्थिति का संपूर्ण जायजा लेंगे. उन्होंने कहा कि मृतक परिजनों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 2-2 लाख का मुआवजा बेहद अपार्यप्त है. हम सभी मृतक परिजनों के लिए कम से कम 10 लाख रु. मुआवजा और घायलों के संपूर्ण इलाज की मांग सरकारी सहायता पर करने की मांग करते हैं. आगे कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में बिहारी मजदूर बेहद ही असुरक्षित जीवन जीते हैं, लेकिन न तो इससे केंद्र सरकार को मतलब है न बिहार सरकार. प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के प्रति दिल्ली-पटना की सरकारों की लापरवाही इन मौतों का बड़ा कारण है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें