सीहोर : दुर्गादास पार्क में भव्य राष्ट्रीय शपथ ग्रहण समारोह आज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 मार्च 2024

सीहोर : दुर्गादास पार्क में भव्य राष्ट्रीय शपथ ग्रहण समारोह आज

  • समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिव महापूराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सम्मिलित होंगे

Durgadas-park-sehore
सीहोर। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर पार्क में राष्ट्रीय शपथ ग्रहण समारोह आज होगा। अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संपूर्ण कार्यक्रम मुख्य अतिथि शिव महापूराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में सम्पन्न होगा। देश भर से अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी समाजजन सम्मिलित होंगे। राठौर क्षत्रिय समाज के अनेक युवक युवती भी विवाह के लिए कार्यक्रम में अपना परिचय देंगे। समारोह में राष्ट्रीय युवा संगठन, राष्ट्रीय महिला संगठन, राष्ट्रीय शिक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के द्वारा शपथ ग्रहण की जाएगी। अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश राठौर ने बताया की पहली बार शहर में राठौर क्षत्रिय महासभा के द्वारा राष्ट्र स्तर का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य समारोह में देश के लगभग सभी राज्यों से समाजबंधू सम्मिलित होंगे। भव्य गरीमापूर्ण आयोजन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर पार्क में भव्य विशाल पंडालों का निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम में बाहर से 5 सौ से अधिक अतिथियों के आने की संभावना है। अतिथियों को रेलवे स्टेशन और बस स्टेड से कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए समाज द्वारा वाहनों और ठाहरने के लिए धर्मशाला में व्यवस्था की गई है।


राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा संगठन जितेंद्र राठौर ने कहा की भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व विख्यात शिव महापूराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सम्मिलित हो रहे है। समाज रत्न राष्ट्रीय अध्यक्ष अ.भा.रा.क्ष. महासभा देवीलाल राठौर,राष्ट्रीय महामंत्री मनोज राठौर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राठौर, राठौर क्षत्रिय समाज अध्यक्ष सतीश राठौर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमति मालती डागौर,राष्ट्रीय संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ नरेंद्र राठौर सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम अध्यक्ष पुनित राठौर ने बताया की अतिथियों के भव्य स्वागत सत्कार की तैयारियों समाजजनों के द्वारा की गई है। कार्यक्रम संयोजक एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के द्वारा सीहोर की पावन धरा पर गरीमापूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया है यह हमारे शहर के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा मंगलवार सुबह समिति द्वारा पंजीयन कर कार्ड वितरण का वितरण किया जाएगा। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पर ध्वजारोहण पुष्पांजली कार्यक्रम होगा। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभाराभ अतिथियों द्वारा किया जाएगा। समिति द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: