साइलो भण्डारण का उद्घाटन अश्विनी कुमार चौबे, केन्द्रीय राज्य मंत्री द्वारा उद्घाटन, पट्टीका का अनावरण कर कियागया तथा साइलो के विद्युत कक्ष में स्थित नियंत्रण प्रणाली का विधिवतबटन दबाकर कॉनवेयर बेल्ट का शुभारंभ किया गया । इस शुभ अवसर पर रामजस चौबे, सदस्य निति आयोग सलाहकार समिति, उप-विकास आयुक्त बक्सर, पंकज तोमर मुख्य साइलो एन.सी.एम.एलग्रुप तथा बक्सर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) के गणमान्य सदस्यगण तथा कृपाशंकर चौबे, मृत्युंजय सिंह, इंदू देवी, सतीश चंद्र दुबे, रामनाथ पासवान, राजवंशसिंह, सतीश त्रिपाठी, दीपक पाण्डेय, नवीन राय, अरूणकुमार मिश्रा सहित अन्य गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित रहे। केन्द्रीय राज्य मंत्री, अश्विनी कुमार चौबे द्वारा इसअवसर पर बताया गया कि यह भण्डारण साइलो, केंद्र की ओर से बक्सरवासियों को एक बहुमूल्य सौगात है तथा इसके प्रारंभ होने से इस क्षेत्र मेंभारतीय खाद्य निगम की अनाजों की भंडारण क्षमता बढ़ेगी, तेजी से अनाज का संचालन होगा तथा बिहार के लोगों को खाद्यान्नउपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगा । राज्य में उत्पादित अनाजके भंडारण में यह बहुत ही मददगार होगा। इस अवसर पर माननीय केंद्रीयराज्य मंत्री एवं अन्य अतिथियों द्वारा Silo परिसर में पौधारोपण भी कियागया एवं प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों को 10 किलो बैग में खाद्यान्न का वितरण भी किया गया । माननीय मंत्री जी द्वारासाइलो परिसर में स्थापित गेहूँ खरीदी केंद्र का भी उद्घाटन किया गया ।विदित हो कि आगामी रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत दिनांक 15 मार्च, 2024 से पूरे बिहार राज्य के सभी जिलों में गेहूँ की खरीद शुरू होजाएगी तथा गेहूँ के न्यूनतम समर्थन मूल्य रूपए 2275/- प्रति क्विंटल केहिसाब से किसानों को भुगतान 48 घंटे के भीतर सुनिश्चित किया जाएगा।
यह साइलो भारतीय खाद्य निगम (FCI) के साथ निजी- सार्वजनिकसाझेदारी (PPP) मॉडल के तहत निर्मित गेहू एवं चावल भंडारण के लिएसाइलो है जो नेशनल कमोडिटी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (NCML) द्वारा डिजाइन-बिल्ड-फाइनेंस-ऑपरेट ट्रान्सफर मॉडल (DBFOT) केतहत निर्मित किया गया है | बक्सर स्थित साइलो की भण्डारण क्षमता50000 मीट्रिक टन हेतु ( 12500 मी.टन X 3 =37500 मी.टन गेहूंसाइलो बिन एवं 3125 मी.टन X 4= 12500 मी.टन चावल साइलो बिन) है जिसका उपयोग भारतीय खाद्य निगम (FCI) आगामी 30 वर्षों तकखाद्यान्न का भंडारण हेतु किया जायेगा जबकि साइलो का संचालन निजीसंस्था द्वारा किया जाएगा । स्टील साइलो का मुख्य उद्देश्य फसल कटाईके बाद भण्डारण के दौरान होने वाले नुकसान को कम करने, अनाज कीगुणवत्ता को संरक्षित करने और निजी क्षेत्र की भागीदारी के माध्यम सेखाद्यान्न के थोक रखरखाव और भंडारण के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचेके माध्यम से खाद्यान्न की मात्रा और गुणवत्ता संरक्षित करना है। इस दौरान भारतीय खाद्य निगम के उच्च अधिकारी डॉ अजीत कुमारसिन्हा, कार्यकारी निदेशक, मुख्यालय नई दिल्ली, विजय पराशर, मुख्य महाप्रबंधक, आंचलिक कार्यालय (पूर्व), कोलकाता, अमितभूषण, महाप्रबंधक (बिहार क्षेत्र) सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अमित भूषण, महाप्रबंधक (बिहार क्षेत्र) द्वारासभी अतिथियों को उनके आगमन हेतु धन्यवाद ज्ञापन दिया गया । इसअवसर पर भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कार्यालय पटना के उपमहाप्रबंधक विनय कुमार, श्री राजेश सिंह पांगती, मण्डल प्रबंधक, मण्डल कार्यालय बक्सर, क्षेत्रीय कार्यालय पटना से सहायक महाप्रबंधक कैलाश चंद बैरवा, सहायक महाप्रबंधक राम गोपाल तथा श्रीजनार्दन पासवान (मंडल प्रबंधक, मण्डल कार्यालय गया ) एवं सहायकमहाप्रबंधक उदय सिंह मीणा, गुण-नियंत्रण, मंडल कार्यालय बक्सरआदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें