मधुबनी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की उपस्थिति में मतदान कर्मी एवं मतगणना कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर प्रशिक्षक का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दूसरे दिन भी डीआरडीए सभागार में सफलता पूर्वक आयोजित की गयी। गौरतलब लोकसभा निर्वाचन-2024 में सभी मतदान कर्मियों को तीन प्रशिक्षण दिया जाना है। इस जिले में मतदान कर्मियों की अनुमानित संख्या-16000 है l प्रशिक्षण देने हेतु रिजनल पब्लिक स्कूल, सप्ता, पोल स्टार पब्लिक स्कूल, सप्ता एवं इंडियन पब्लिक स्कूल, स्टेडियम रोड, मधुबनी का चयन किया गया है। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 250 मास्टर प्रशिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा सभी मास्टर ट्रेनरों को पूरी सहजता के साथ सफलता पूर्वक ट्रेनिंग देने को लेकर कई टिप्स भी दी गई।सामग्री वितरण केंद्र , मतदान केंद्र की व्यवस्था क्या करें, मॉक पोल आदि के दौरान क्या करें और क्या नहीं करें सहित निर्वाचन संबधी विस्तृत जानकारी दी गई l प्रशिक्षण कार्यक्रम में नीरज कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जाँच-सह-वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग, मधुबनी, राकेश कुमार जिला पंचायत राज पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग, बालेंदु नारायण पांडे अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी झंझारपुर-सह-नोडल पदाधिकारी EVM कोषांग, प्रशांत शेखर उप निर्वाचन पदाधिकारी, दिवाकर चौधरी अवर निर्वाचन पदाधिकारी सदर मधुबनी l वरीय मास्टर ट्रेनर मो. आफाक अहमद, वरीय मास्टर प्रशिक्षक, शंकर प्रसाद सिंह वरीय मास्टर प्रशिक्षक, राजेश कुमार रंजन वरीय मास्टर प्रशिक्षक।
मंगलवार, 12 मार्च 2024
मधुबनी : मास्टर प्रशिक्षक का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज भी जारी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें