पटना : कृषि अनुसंधान परिसर में मसूर दाल पर प्रशिक्षण/ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 मार्च 2024

पटना : कृषि अनुसंधान परिसर में मसूर दाल पर प्रशिक्षण/ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Masoor-dal-awareness
पटना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 07 मार्च, 2024 को मसूर दाल पर प्रशिक्षण/ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | उक्त कार्यक्रम में दानापुर, मसौढ़ी, चांदमारी, खगौल, नेउरा (बिहटा), बिहटा एवं नौबतपुर से लगभग 30 किसानों ने भाग लिया | डॉ. ए. के. चौधरी, प्रधान वैज्ञानिक-सह-परियोजना अन्वेषक ने मसूर की उन्नत उत्पादन तकनीकी पर किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी | डॉ. संजीव कुमार, प्रभागाध्यक्ष, फसल अनुसंधान ने इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला | श्री ब्रजेन्द्र मणि, उप निदेशक, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (एटीएमए), पटना ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी है |  संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण/ जागरूकता कार्यक्रम से किसानों को बहुत ही लाभ मिलेगा।  डॉ. ए. के. चौधरी  के मार्गदर्शन में सभी किसानों ने संस्थान के मसूर प्रक्षेत्र का भ्रमण किया एवं किसानों ने अपने अनुभव के आधार पर परियोजना में लगे मसूर के जीनोटाइप के बारे में अपनी राय रखी | पूरे कार्यक्रम के संचालन में डॉ. ए. के. चौधरी  के साथ-साथ श्री अभिषेक कुमार, प्रक्षेत्र प्रबंधक एवं श्री ए.एस. महापात्र, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा | डॉ. ए. के. चौधरी  द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |

कोई टिप्पणी नहीं: