पटना, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 07 मार्च, 2024 को मसूर दाल पर प्रशिक्षण/ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | उक्त कार्यक्रम में दानापुर, मसौढ़ी, चांदमारी, खगौल, नेउरा (बिहटा), बिहटा एवं नौबतपुर से लगभग 30 किसानों ने भाग लिया | डॉ. ए. के. चौधरी, प्रधान वैज्ञानिक-सह-परियोजना अन्वेषक ने मसूर की उन्नत उत्पादन तकनीकी पर किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी | डॉ. संजीव कुमार, प्रभागाध्यक्ष, फसल अनुसंधान ने इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला | श्री ब्रजेन्द्र मणि, उप निदेशक, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (एटीएमए), पटना ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी है | संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण/ जागरूकता कार्यक्रम से किसानों को बहुत ही लाभ मिलेगा। डॉ. ए. के. चौधरी के मार्गदर्शन में सभी किसानों ने संस्थान के मसूर प्रक्षेत्र का भ्रमण किया एवं किसानों ने अपने अनुभव के आधार पर परियोजना में लगे मसूर के जीनोटाइप के बारे में अपनी राय रखी | पूरे कार्यक्रम के संचालन में डॉ. ए. के. चौधरी के साथ-साथ श्री अभिषेक कुमार, प्रक्षेत्र प्रबंधक एवं श्री ए.एस. महापात्र, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा | डॉ. ए. के. चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |
गुरुवार, 7 मार्च 2024
पटना : कृषि अनुसंधान परिसर में मसूर दाल पर प्रशिक्षण/ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें