दरभंगा : ड्रोन एंड अलाइड टेक्नोलॉजी पर छः दिवसीय बूटकैम्प आज से शुरू हुआ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 मार्च 2024

दरभंगा : ड्रोन एंड अलाइड टेक्नोलॉजी पर छः दिवसीय बूटकैम्प आज से शुरू हुआ

Darbhanga-engineering-college
दरभंगा, दिनाक 18 मार्च 2024 को दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में ड्रोन एंड अलाइड टेक्नोलॉजी पर छः दिनी बूटकैम्प की शुरुआत हुई है। इस  छः दिनी कार्यक्रम का उद्देश्य हाल ही में BTech स्नातकों को त्वरित रूप से बदलती ड्रोन प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कटिंग-एज कौशल और ज्ञान प्रदान करना है। सेंटर फॉर डेवलपमेंट एंड एडवांस कंप्यूटिंग, पटना (मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत सरकार ), कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग तथा स्टार्ट अप सेल द्वारा संयुक्त आयोजित, इस बूटकैम्प में विभिन्न पक्षों पर ड्रोन प्रौद्योगिकी के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों और उद्योग के पेशेवरों के साथ गहरा व्यायाम और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस बूटकैम्प में शामिल होने वाले संबंधित विषयों में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को ड्रोन डिज़ाइन और निर्माण, उड़ान गतिकी, सेंसर एकीकरण, डेटा विश्लेषण, और विधि का पालन सिखाया जाएगा।कार्यक्रम में उपस्थित  सेंटर फॉर डेवलपमेंट एंड एडवांस कंप्यूटिंग, पटना के वैज्ञानिक साकेत झा तथा हरिहरण कृष्णन कार्यक्रम में मुख्य ट्रेनर के तौर पे मौजूद थे।CDAC के सहायता से एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित होगा, जहां छात्र एआर, वीआर, डेटा विज्ञान, मशीन लर्निंग, और अन्य करियर-उन्मुख कार्यक्रमों का अध्ययन करेंगे। यहाँ, छात्रों को कौशल विकास और नवाचार के लिए एक उचित वातावरण प्रदान किया जाएगा, जो उनके करियर को समृद्धि की दिशा में नेतृत्व करेगा। इस प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को आधुनिक प्रौद्योगिकी में माहिर बनाने का अवसर मिलेगा, जो उनके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। मौक़े पे उपस्थित कॉलेज के प्राचार्य डॉ संदीप तिवारी ने कहा यह अनुभव  BTech स्नातकों को उड़ान और संबद्ध प्रौद्योगिकियों के विश्व में गहराई तक डुबकी लगाने का अवसर प्रदान करता है।उदघाटन कार्यक्रम में उपस्थित ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के फैकल्टी इंचार्ज अनवर आलिमुल्लाह, प्रफुल्ल चंद्र और ईशांत कुमार भी बच्चों को प्रोत्साहन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: