मुंबई : "कोली आगरी महोत्सव" में अभिनेत्री एकता जैन ने समाँ बांधा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 मार्च 2024

मुंबई : "कोली आगरी महोत्सव" में अभिनेत्री एकता जैन ने समाँ बांधा

Actress-ekta-jain
मुंबई (अनिल बेदाग) : कोली आगरी महोत्सव के अध्यक्ष चंदू दादा पाटील ने एरोली नवी मुंबई में "कोली आगरी महोत्सव" का भव्य आयोजन हुआ। इस महोत्सव में ऎक्ट्रेस और इंफ्लुएंसर एकता जैन, डॉ संतोष पाण्डेय, सचिन दनाई, राहिला रहमान जैसी हस्तियां पहुंचीं। डॉ संतोष पाण्डेय ने बताया कि मैं चंदू दादा पाटील को बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे इस कोली महोत्सव में बुलाया। यहां का माहौल, उत्साह, गीत संगीत और नृत्य देखकर बड़ा अच्छा अनुभव हुआ। इतना अच्छा कार्यक्रम करने के लिए दादा बधाई के पात्र हैं। अभिनेत्री और इंफ्लुएंसर एकता जैन ने कहा कि मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा। मैं पहली बार कोली महोत्सव में आई हूं। मुझे पता नहीं था कि इतना बड़ा महोत्सव का आयोजन होता है। मुझे बचपन की यादें ताजा हो गई। कई लोकगीत सुने। यहाँ सिंगर्स लाइव गा रहे थे, म्यूजिशियन लाइव संगीत बजा रहे थे और डांसर उन गीतों पर डांस कर रहे थे। बहुत उत्साह का माहौल रहा। चंदू पाटिल जी ने जो माहौल बनाया है वह बेहद खूबसूरत है बहुत मजा आ रहा है। यहां बड़े अच्छे झूले लगे हुए हैं और उन्हें देखकर मेरा मन भी झूले पर बैठने का हो रहा है। मेरा मानना है कि आपका दिल हमेशा बच्चा रहना चाहिए भले ही आप बड़े हो जाएं मगर मन को चंचल और मासूम बने रहने दें। आज यहाँ मैंने भी कोली गीत पर डांस किया।

कोई टिप्पणी नहीं: