सीहोर : पूर्व सीएम शिवराज चौहान के मुख्य आतिथ्य में आज किया जाएगा कार्यकर्ता सम्मेलन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 मार्च 2024

सीहोर : पूर्व सीएम शिवराज चौहान के मुख्य आतिथ्य में आज किया जाएगा कार्यकर्ता सम्मेलन

Shivraj-chauhan-sehore
सीहोर। शहर के लीसा टाकीज कैंपस में सोमवार को दोपहर एक बजे संसदीय क्षेत्र भोपाल की विधानसभा सीहोर अंतर्गत कार्यकर्ता सम्मलेन एवं चुनाव कार्यालय का शुभारंभ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रत्याशी भोपाल लोकसभा आलोक शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय सीहोर विधानसभा विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित अन्य की उपस्थिति में किया जाएगा। इस मौके सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीहोर विधानसभा के विधायक सुदेश राय द्वारा शहर के लीसा टाकीज परिसर में बने अपने कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा यहां पर आने वाले क्षेत्रवासियों से भेंट की जाती है और मौके पर ही समस्याओं का निदान किया जाता है। इन दिनों भाजपा के द्वारा लोकसभा की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। विधायक श्री राय ने रविवार को भी कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर कार्य करती आ रही है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कन्या विवाह, बहना योजना सहित अन्य योजनाए चलाई है, वर्तमान प्रदेश के मुखिय डॉ. मोहन यादव की अनेक योजनाए चल रही है। जिससे क्षेत्र का विकास हो रहा है। वहीं आधी आबादी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं गतिशील नेतृत्व में महिलाओं के हित में कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाने के साथ ही संसद व विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण का प्रावधान करके उनका मान-सम्मान बढ़ाया गया है। नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के साथ ही महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना भी चलाई गई है। भोपाल लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सोमवार को दोपहर में कार्यकर्ता सम्मलेन चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने भाजपा सहित क्षेत्रवासियों से आने की अपील की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: