- मेरा पहला वोट देशके लिए अभियान के तहत महाविद्यालयों तथा उच्च शिक्षण संस्थानों में निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं एवं कार्यक्रमो का होगा आयोजन।
गौरतलब हो कि जिला स्थित सभी उच्च विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा उच्च शिक्षण संस्थानों में व्यवस्थित रूप से विविध स्वीप गतिविधियाँ निर्वाचन साक्षरता क्लब (ELC) के माध्यम से संचालित करने का निर्णय लिया गया। है। मेरा पहला वोट, देश के लिए अभियान अंतर्गत उच्च विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा उच्च शिक्षण सस्थानों में मतदाता जागरूकता पर आधारित ऑडियों / विजुअल कॉन्टेंट के माध्यम से युवाओं को पंजीकरण तथा मतदान के लिए को प्रेरित किया जाएगा, *साथ ही इस अभियान में जिला स्तरीय SVEEP ICON/PWD ICON को सक्रिय रूप से जोड़ते हुए, नुक्कड़ नाटक अन्य विविध प्रतिस्पर्धाओं एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी करने का निदेश दिया गया । सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है कि वे नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग से समन्वय कर अपने-अपने विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित उच्च विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा उच्च शिक्षण संस्थानों में प्राप्त SOP के आलोक में ELC के माध्यम से अविलम्ब विविध स्वीप गतिविधियों का आयोजन तथा इससे संबंधित उचित डक्यूमेन्टेंशन करना सुनिश्चित करेंगें। जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग को सभी आवश्यक सहयोग करेंगें। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, मधुबनी इस अभियान में युवाओं के अधिकाधिक सक्रिय भागीदारी हेतु इसका मिडिया / सोशल मिडिया माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें