मधुबनी : विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं एवं कार्यक्रमो का होगा आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 मार्च 2024

मधुबनी : विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं एवं कार्यक्रमो का होगा आयोजन

  • मेरा पहला वोट देशके लिए अभियान के तहत महाविद्यालयों तथा उच्च शिक्षण संस्थानों में निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं एवं कार्यक्रमो का होगा आयोजन।

First-vote-for-nation-madhubani
मधुबनी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में आगामी लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 में युवाओं की* *सक्रिय सहभागिता विशेषकर  पहली बार वोट दे रहे युवा वोटर की शतप्रतिशत सहभगिता  सुनिश्चित करते हुए मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु "मेरा* *पहला वोट, देश के लिए अभियान को सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर अपर समाहर्ता, शैलेश कुमार,उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार की उपस्थिति में  समाहरणालय  वीसी कक्ष में बैठक आयोजित हुई,जिसमे जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्देशक डीआरडीए सहित कई पदाधिकारियो  एवं  जिले के विभिन्न कॉलेजो के प्राचार्य ने भाग लिया।


गौरतलब हो कि जिला स्थित सभी उच्च विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा उच्च शिक्षण संस्थानों में व्यवस्थित रूप से विविध स्वीप गतिविधियाँ निर्वाचन साक्षरता क्लब (ELC) के माध्यम से संचालित करने का निर्णय लिया गया। है।  मेरा पहला वोट, देश के लिए अभियान अंतर्गत उच्च विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा उच्च शिक्षण सस्थानों में मतदाता जागरूकता पर आधारित ऑडियों / विजुअल कॉन्टेंट के माध्यम से युवाओं को पंजीकरण तथा मतदान के लिए को प्रेरित किया जाएगा, *साथ ही इस अभियान में जिला स्तरीय SVEEP ICON/PWD ICON को सक्रिय रूप से जोड़ते हुए, नुक्कड़ नाटक अन्य विविध प्रतिस्पर्धाओं एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी करने का निदेश दिया गया । सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है कि वे नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग से समन्वय कर अपने-अपने विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित उच्च विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा उच्च शिक्षण संस्थानों में प्राप्त SOP के आलोक में ELC के माध्यम से अविलम्ब विविध स्वीप गतिविधियों का आयोजन तथा इससे संबंधित उचित डक्यूमेन्टेंशन करना सुनिश्चित करेंगें। जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग को सभी आवश्यक सहयोग करेंगें। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, मधुबनी इस अभियान में युवाओं के अधिकाधिक सक्रिय भागीदारी हेतु इसका मिडिया / सोशल मिडिया माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगें।

कोई टिप्पणी नहीं: