सीहोर : छह क्विंटल फूलों की वर्षा कर मनाया फाग महोत्सव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 मार्च 2024

सीहोर : छह क्विंटल फूलों की वर्षा कर मनाया फाग महोत्सव

Flower-fag-mahotsav-sehore
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी सामाजिक सौहार्द और प्रेम का प्रतीक रंगोत्सव के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के द्वारा शहर के चाणक्यपुरी स्थित एक निजी मेरिज गार्डन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर बाहर से आए कलाकारों ने भजनों पर नृत्य किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा का स्वागत यहां पर मौजूद भाजपा नेताओं और क्षेत्रवासियों ने किया। श्री शर्मा ने कहा कि आनंद, उत्साह और रंगों का ये पावन पर्व सबके जीवन में सुख-समृध्दि, शांति और खुशहाली लाए। होली सिर्फ त्यौहार ही नहीं है अपितु पाप पर पुण्य की विजय और अधर्म पर धर्म की विजय का भी त्यौहार है पौराणिक कथा है कि भक्त प्रहलाद की हत्या के नियत अपनी बहन होलिका को चिता पर प्रहलाद को बैठाया लेकिन भगवान नारायण की कृपा से होलिका ही जल गई और भक्त प्रह्लाद जी बच गए। बड़े गर्व का विषय है कि हम हिन्दू है और हमारे पर्व पूरे समाज को जोडऩे की परम्परा है। होली भी अपनी बुराईयों को छोडऩे का पर्व है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर के मार्गदर्शन में होली मिलन समारोह में शहर के सभी सामाजिक संगठनों के अलावा, भाजपा नेता, जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रवासियों ने करीब छह क्विंटल फूलों की वर्षा कर समारोह मनाया। कार्यक्रम में भाजपा नेता सन्नी महाजन, लोकेन्द्र मेवाड़ा, राजकुमार गुप्ता, नगर पालिका से समस्त पार्षद आदि शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: