मुंबई : मॉडर्न डेज लव स्टोरी है फ़िल्म "प्यार के दो नाम", पोस्टर रिलीज़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 अप्रैल 2024

मुंबई : मॉडर्न डेज लव स्टोरी है फ़िल्म "प्यार के दो नाम", पोस्टर रिलीज़

Film-pyar-ke-do-naam
मुंबई (अनिल बेदाग) : बॉलीवुड फिल्मों में प्रेम कहानी दर्शकों का सबसे पसंदीदा जॉनर रहा हैं। फिल्मों में प्यार को अनगिनत बार नई कहानियों से परिभाषित किया जाता रहा हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट की आने वाली फ़िल्म  "प्यार के दो नाम" भी एक  मॉडर्न डेज लव स्टोरी है। फ़िल्म "एक दूजे के लिए" या "एक दूसरे के साथ" इस  टैग लाइन पर आधारित हैं।  इश्क़ सुभानअल्लाह, सूफियाना प्यार मेरा एवं सन्यासी मेरा नाम जैसे रोमांटिक सीरियल एवं फिल्मों के लेखक दानिश जावेद  द्वारा निर्देशित फ़िल्म "प्यार के दो नाम" आधुनिक  प्रेम कहानी हैं जो युवाओं के बीच में प्यार को लेकर आधुनिक सोच, 'एक दूजे के लिए या एक दूसरे के साथ‘ पर बहुत ही इमोशनल तरीके से प्रस्तुत करती हैं । फ़िल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है फ़िल्म के पोस्टर में मुख्य कलाकार भव्या सचदेव , अंकिता साहू के साथ कनिका गौतम, अचल टंकवाल नज़र आ रहे हैं और साथ ही बैकग्राउंड में एक तरफ महात्मा गांधी और दूसरी तरफ़ नेल्सन मंडेला को देख सकते हैं ।


रिलायंस एंटरटेनमेंट और जोकुलर एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की फ़िल्म "प्यार के दो नाम" में मुख्य भूमिका में भव्या सचदेव , अंकिता साहू  के साथ  कनिका गौतम, अचल टंकवाल , दीप्ति मिश्रा , नमिता लाल प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएँगे । फ़िल्म के निर्माता विजय गोयल और दानिश जावेद है और सह निर्माता शहाब इलाहाबादी हैं। फ़िल्म के लेखक निर्देशक दानिश जावेद है और इस प्यारी से लव स्टोरी का संगीत अंजन भट्टाचार्य और शब्बीर अहमद ने तैयार किया है और गीतों को दानिश जावेद और वसीम बरेलवी ने लिखा हैं । लेखक निर्देशक दानिश जावेद ने कहा कि  'यह विश्व के दो महान नेता है। जो प्यार और शांति की  विचारधारा को बढ़ावा देते है। यह फिल्म महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के सिद्धांतों को बैकग्राउंड में बताते हुए "प्यार के दो नाम" आज की प्रेम कहानी हैं। आज युवा प्यार को लेकर अलग अलग विचार रखता हैं। आर्यन खन्ना और कायरा सिंह की इस प्रेम कहानी में "एक दूजे के लिए" या "एक दूसरे के साथ" इस सवाल का जवाब दर्शकों को  मिलेगा । कायरा सिंह और आर्यन खन्ना की यह प्रेम कहानी , आज के युवाओं की प्यार के प्रति सोच क्या हैं यह बहुत ही मनोरंजक तरीके से बताएगी ।  फ़िल्म की शूटिंग पहली बार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंपस में हुई हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट के द्वारा 3 मई को फिल्म 'प्यार के दो नाम' सिनेमागृहों में रिलीज होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: