सीहोर : भगवान परशुराम की जयंती का होगा आयोजन-धूमधाम से होगा कार्यक्रम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 अप्रैल 2024

सीहोर : भगवान परशुराम की जयंती का होगा आयोजन-धूमधाम से होगा कार्यक्रम का आयोजन

Parsuram-jayanti-sehore
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में भगवान परशुराम की जयंती आस्था, उत्साह के साथ मनाई जाएगी। भगवान परशुराम की जयंती को सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में मनाए जाने को लेकर एक सामाजिक बैठक का आयोजन शहर के खजांची लाइन स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित की गई थी। साथ ही शोभा यात्रा के आयोजन को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई ताकि समाज का हर वर्ग इस में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित कर पाए। इसके लिए चल समारोह अध्यक्ष, युवा अध्यक्ष सहित अन्य समितियों का गठन किया गया। चल समारोह का अध्यक्ष आशुतोष शर्मा मौनी को मनोनित किया गया है। इसके अलावा युवा अध्यक्ष के रूप में समाज के सक्रिय नयन जोशी को बनाया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सुदीप व्यास, मनोहर शर्मा, रमाकांत समाधिया, पूर्व चल समारोह समिति के अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, मनोज दीक्षित मामा, राजेन्द्र शर्मा कल्लू, सुनील पाराशर, शैलेश तिवारी आदि उपस्थित में बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक में अनेक वक्ताओं ने सुझाव दिए और अपना परिचय दिया। इस मौके पर तय किया गया है कि आगामी दिनों में शहर को सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा और हर सेक्टर में दस-दस लोगों को लाने की जिम्मेदारी के साथ आमंत्रण पत्र आदि वितरण की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। इस बैठक में तय किया गया कि आगामी 12 मई रविवार को भगवान परशुराम जयंती पर जिला मुख्यालय में चल समारोह निकाला जाएगा। इससे पहले भगवान परशुराम की जयंती का आयोजन किया जाएगा। वहीं, आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा स्वीकृत लेने, घर-घर जाकर विप्रजनों को आमंत्रित करने, सहयोग राशि एकत्रित करने, भगवान परशुरामजी की झांकी सजाने के साथ अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अलग-अलग कमेटी गठित कर दायित्व सौंपे गए। इस दौरान पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने को लेकर चर्चा की गई। आगामी 10 मई को भगवान परशुराम की जयंती है, वहीं 12 मई रविवार को भव्य रूप से चल समारोह निकाला जाएगा। इससे पहले जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद रविवार को चल समारोह निकाला जाएगा।


सेक्टर वाइज की जाएगी विप्रजनों की बैठक

इस दौरान बैठक में अनेक सुझाव के साथ यहां पर मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में शहर के अनेक सेक्टरों में विप्रजनों की बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चाणक्यपुरी, कस्बा, छावनी, मंडी, कस्बा, गंज, इंदौर नाका आदि शामिल हैं। वहीं इस दौरान चल समारोह में बैंड-बाजे के साथ समारोह निकाले जाने को लेकर चर्चा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: