मधुबनी: लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि के तहत वातावरण निर्माण के लिए दिनांक-28.04.2024(रविवार) को समय 06ः30 पूर्वा0 से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। मैराथन दौड़ रांटी चौक से उच्च विद्यालय, रामपट्टी तक लगाया जायेगा। जिसमें जिला पदाधिकारी, मधुबनी, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, अपर समाहर्त्ता, मधुबनी सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं कर्मी तथा युवक-युवतियां, छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग भी शामिल होंगे। मैराथन के माध्यम से जिले के मतदान प्रतिशत जो विगत निर्वाचन में काफी कम रहा है, उसे बढ़ाने हेतु लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। खासकर वैसे मतदाता जो इस बार अपना पहला मतदान करेंगे, उन्हें खासकर जागरूक किया जायेगा। जिससे कि वे अपने मतदान करने के प्रति उदासीनता नहीं बरतें। साथ ही महिला मतदाताओं के द्वारा भी मतदान के प्रति उदासीनता बरती देखी जाती है, जिससे भी मतदान का प्रतिशत कम हो जाता है। कार्यक्रम के द्वारा सभी लोगों से अपने अपने अधिकार का उपयोग करते हुए एक मजबूत लोकतंत्र की नींब मजबूत करने हेतु जागरूक किया जायेगा। साथ ही मधुबनी जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ान के लिए मिशन 70 प्रतिशत के लक्ष्य को पूर्ण करने का भी संकल्प लिया जायेगा।
शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
मधुबनी : मैराथन दौड़ में शामिल होंगे डीएम, एसपी, डीडीसी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें