वाराणसी : स्कूटी रैली निकालकर मतदाताओं को दिया निमंत्रण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 अप्रैल 2024

वाराणसी : स्कूटी रैली निकालकर मतदाताओं को दिया निमंत्रण

  • जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान

Voter-invitation-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी), लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने अभियान चला रखा है। लोकतंत्र का उत्सव एवं स्वीप अभियान के तहत शहर में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में रविवार को जनपद में आठ स्थानों से स्कूटी रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने यूपी कालेज गेट से स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली अतुलानन्द स्कूल, शिवपुर सेन्ट्रल जेल रोड, अम्बेडकर चौराहा, मिन्ट हाउस, जेएचवी माल, कचहरी होते हुए सर्किट हाउस पहुंचा। रैली में लोग “मतदान का महापर्व, आओ वोट करें” का स्टीकर लगाए को चल रहे थे।


जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि वह इस पर्व को अच्छे से मनाए और मतदान करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी स्वीप हिमांशु नागपाल ने भी आगामी 1 जून को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग हर हालत में किए जाने हेतु लोगों से अपील की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यूपी कालेज गेट से अतुलानन्द स्कूल, शिवपुर सेन्ट्रल जेल रोड, अम्बेडकर चौराहा, मिन्ट हाउस, जेएचवी माल, कचहरी होते हुए सर्किट हाउस, कबीरचौरा से मैदागिन से मछोदरी होते हुए राजघाट, मालवीय चौराहा बी०एच०यू से रविन्द्रपुरी, चेतमणि चौराहा, भवनियां पोखरी जल संस्थान होते हुए कमच्छा मन्दिर, रथयात्रा होते हुए नगर निगम मुख्यालय सिगरा, मोहनसराय से गंगापुर नगर पंचायत, कपसेठी बीआरसी केन्द्र से ब्लाक मुख्यालय, पिंडरा बाजार से फूलपुर बाजार, दीपराज तिराहा कटारी से चोलापुर बाजार तिराहा तथा चिरईगांव ब्लाक मुख्यालय से उमरहा बाजार तक, कुल आठ स्थानों से मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: