निर्वाचन आयोग निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहा : विजयन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

निर्वाचन आयोग निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहा : विजयन

vijyan-on-ec
कन्नूर (केरल), 23 अप्रैल, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि यह ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ है कि निर्वाचन आयोग (ईसी) कथित रूप से मुसलमानों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान के संबंध में निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहा। विजयन ने तर्क दिया कि ऐसी स्थिति में निर्वाचन आयोग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन वह इस मामले पर अब तक चुप है। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह अफसोस की बात है। निर्वाचन आयोग को यह दिखाना चाहिए था कि वह निष्पक्ष है। इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी।’’ विजयन ने कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे उच्चतम न्यायालय के सामने उठाना होगा। उन्होंने साथ ही दावा किया कि प्रधानमंत्री के ऐसे बयानों से देश में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) विरोधी भावना मजबूत हो रही है तथा भाजपा और भी अलग-थलग पड़ जाएगी। मोदी ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह लोगों की संपत्ति मुसलमानों में बांट देगी। प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने लोगों की मेहनत की कमाई और संपत्ति ‘‘घुसपैठियों’’ और ‘‘जिनके अधिक बच्चे हैं’’ उन्हें देने की योजना बनाई है।

कोई टिप्पणी नहीं: