सीहोर : अवैध आरा मशीन पर कार्रवाई को लेकर परमार समाज का प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 अप्रैल 2024

सीहोर : अवैध आरा मशीन पर कार्रवाई को लेकर परमार समाज का प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन

Illigel-capture-sehore
सीहोर। शहर के छावनी सब्जी मंडी के समीपस्थ प्राचीन जगदीश मंदिर पर अवैध रूप से चल रही आरा मशीन संचालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को वन विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी ने परमार समाज के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए शीघ्र आरा मशीन को हटाने की बात कही है। इस संबंध में परमार समाज के पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम पटेल ने बताया कि शहर के प्राचीन जगदीश मंदिर पर अवैध रूप से आरा मशीन चलाई जा रही है। इसको लेकर परमार समाज के अलावा क्षेत्र के श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है। वन विभाग की ओर से न तो इनके पास लाइसेंस प्राप्त है और न ही वे वन विभाग के कोई नियम-कानून को मानते है। विभागीय स्तर पर इस प्रकार के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में अबतक कोई ठोस करवाई नहीं की गई, लिहाजा उन लोगों का हौसला बुलंद है। वहीं परमार समाज आरा मशीन को हटाने के लिए चक्कर काट रहा है, लेकिन डीएफओ के आश्वासन के बाद समाज ने ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही इस ओर ध्यान देने की बात कही है। इस मौके पर परमार समाज की ओर से ज्ञापन देने वालों में शिव परमार मुरली, विष्णु परमार रोलूखेडी, अनार सिंह, विक्रम परमार, प्रेम सिंह, तेज सिंह आदि शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: