सीहोर : कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के स्वास्थ्य की कामना को लेकर सुंदरकांड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

सीहोर : कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के स्वास्थ्य की कामना को लेकर सुंदरकांड

  • लगातार सात दिनों तक प्रतिदिन चार घंटे किया जाएगा भजन-कीर्तन

Pandit-pradip-mishra-sehore
सीहोर। गत दिनों आष्टा महादेव की होली के दौरान शहर की आन, बान और शान अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर में नारियल की चोट के कारण उनकी नीमच के मनासा में सोमवार से आरंभ होने वाली शिव पुराण कथा स्थागित कर दी, इस मौके पर जैसे ही गुरुदेव ने मनासा से सूचना दी की उनका स्वास्थ्य खराब है और इसके बाद देश के करोड़ों लोगों ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए प्रार्थना शुरू कर दी है। मंगलवार को शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र और संकल्प वृद्धाश्रम में बड़ी संख्या में हितग्राहियों और वृद्धजनों ने  लगातार चार घंटे तक संगीतमय सुंदरकांड और भजन कीर्तन किया। इस मौके पर केन्द्र के संचालक राहुल सिंह, श्रद्धा भक्ति सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती निशा सिंह, ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश शर्मा, जिला संस्कार मंच के संयोजक मनोज दीक्षित मामा, उज्जैन के प्रसिद्ध शनि मंदिर के पुजारी सचिन त्रिवेदी, पंडित सुनील पाराशर, नटवर कुशवाहा, विकास अग्रवाल, कमलेश राय आदि शामिल थे।


चर्च मैदान पर फुटबाल खिलाडिय़ों ने की प्रार्थना

इधर शहर के चर्च मैदान पर जारी अंडर-20 नेशनल फुटबाल प्रशिक्षण के दौरान जिला फुटबाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा तीन दर्जन से अधिक खिलाडिय़ों ने पंडित श्री मिश्रा के बेहतर स्वास्थ्य की कामना को लेकर प्रार्थना की। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव श्री कन्नोजिया ने कहा कि पंडित श्री मिश्रा शीघ्र ही कथा करे और हम लोगों के मध्य आए।


बीएसआई मैदान पर क्रिकेट खिलाडिय़ों ने मैच शुरू होने से पहले की प्रार्थना

वहीं शहर के बीएसआई पर चल रही अंडर-16 विधायक क्रिकेट ट्राफी के दूसरे दिन मैच आरंभ होने से पहले पीपीसीए अकादमी के कोच चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी, सचिन वर्मा सहित अन्य ने पंडित श्री मिश्रा के शीघ्र ही बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। मंगलवार को भोपाल की अकिरा टीम और सेंट पोल के मध्य मैच खेला गया था। मैच के पहले एसोसिएशन के   मनोज दीक्षित मामा पहुंचे इसके बाद प्रार्थना की गई।


आज भगवान गणेश मंदिर पर की जाएगी पूजा अर्चना

विठलेश सेवा समिति के व्यवस्थापक समीर शुक्ला जी भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी दे रहे है और उनका कहना है कि पंडित श्री मिश्रा शीघ्र ही पूरी तरह स्वास्थ्य हो जाऐंगे। वहीं  जिला संस्कार मंच के तत्वाधान में बुधवार को प्राचीन गणेश मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। इसके अलावा वृद्धाश्रम में लगातार सात दिनों तक प्रतिदिन चार घंटे भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। सुबह और शाम को पूजा अर्चना भी की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: