- लगातार सात दिनों तक प्रतिदिन चार घंटे किया जाएगा भजन-कीर्तन
चर्च मैदान पर फुटबाल खिलाडिय़ों ने की प्रार्थना
इधर शहर के चर्च मैदान पर जारी अंडर-20 नेशनल फुटबाल प्रशिक्षण के दौरान जिला फुटबाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा तीन दर्जन से अधिक खिलाडिय़ों ने पंडित श्री मिश्रा के बेहतर स्वास्थ्य की कामना को लेकर प्रार्थना की। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव श्री कन्नोजिया ने कहा कि पंडित श्री मिश्रा शीघ्र ही कथा करे और हम लोगों के मध्य आए।
बीएसआई मैदान पर क्रिकेट खिलाडिय़ों ने मैच शुरू होने से पहले की प्रार्थना
वहीं शहर के बीएसआई पर चल रही अंडर-16 विधायक क्रिकेट ट्राफी के दूसरे दिन मैच आरंभ होने से पहले पीपीसीए अकादमी के कोच चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी, सचिन वर्मा सहित अन्य ने पंडित श्री मिश्रा के शीघ्र ही बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। मंगलवार को भोपाल की अकिरा टीम और सेंट पोल के मध्य मैच खेला गया था। मैच के पहले एसोसिएशन के मनोज दीक्षित मामा पहुंचे इसके बाद प्रार्थना की गई।
आज भगवान गणेश मंदिर पर की जाएगी पूजा अर्चना
विठलेश सेवा समिति के व्यवस्थापक समीर शुक्ला जी भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी दे रहे है और उनका कहना है कि पंडित श्री मिश्रा शीघ्र ही पूरी तरह स्वास्थ्य हो जाऐंगे। वहीं जिला संस्कार मंच के तत्वाधान में बुधवार को प्राचीन गणेश मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। इसके अलावा वृद्धाश्रम में लगातार सात दिनों तक प्रतिदिन चार घंटे भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। सुबह और शाम को पूजा अर्चना भी की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें