- कल 3 अप्रैल को गेट पब्लिक लाइब्रेरी में राज्यस्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन
- माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य, जेएनयूएसयू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धनंजय आदि लेंगे भाग
बैठक में तय हुआ कि का. कुणाल आरा, का. अमर काराकाट व का. धीरेन्द्र झा नालंदा के चुनाव अभियान की कमान संभालेंगे. राज्य कमिटी के नेताओं को विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में काम की जवाबदेही दी गई है. शेष सीटों पर, जहां माले चुनाव नहीं लड़ रही है, वहां इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मजबूती से चुनाव प्रचार अभियान संगठित किया जाएगा. चुनाव तैयारियों को लेकर राज्य कमिटी की बैठक के उपरांत कल दिनांक 3 अप्रैल को पटना के गेट पब्लिक लाइब्रेरी में पार्टी का राज्यस्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन भी बुलाया गया है. कार्यकर्ता कन्वेंशन में लोकल कमिटी तक के सदस्यों को भाग लेना है. इस कार्यकर्ता कन्वेंशन को मुख्य वक्ता के बतौर माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य संबोधित करेंगे. तीनों लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी भी कल के कन्वेंशन में उपस्थित रहेंगे. जेएनयूएसयू के हालिया संपन्न चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजयी हुए आइसा के धनंजन भी कल के कन्वेंशन में भाग लेने के लिए पटना आ रहे हैं. वे बिहार में चुनाव प्रचार अभियान के हिस्सेदार बनेंगे. इस बार भाकपा-माले सोशल मीडिया प्रचार पर विशेष ध्यान देगी. बैठक में 11 वर्ष पुराने एक झूठे मुकदमे में सिवान जिला न्यायालय द्वारा माले विधायक का. सत्यदेव राम व अमरजीत कुशवाहा को बरी किए जाने पर खुशी प्रकट की गई. राज्य कमिटी ने दोनों साथियों के संघर्षों का अभिनंदन किया. बैठक में का. मीना तिवारी, का. शशि यादव, का. रामजी राय, का. इंद्रजीत चैरसिया, का. सोहिला गुप्ता, का. रामाधार सिंह सहित सभी जिला सचिव, विधायक साथी व राज्य कमिटी के सदस्य उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें