सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही अंडर-16 विधायक क्रिकेट ट्राफी के दूसरे दिन मंगलवार को एक तरपुा मुकाबले में अकिरा टीम को सेंट पोल ने नौ विकेट से हराया। मंगलवार की सुबह पहले बल्लेबाजी करने उतरी अकिरा टीम ने 29.2 ओवर में दस विकेट खोकर 93 रन बनाए थे। टीम की शुरूआत खराब रही सलामी बल्लेबाज अर्जुन को युवराज ने शून्य पर आउट किया। इसके बाद समर्थ ने 65 गेंद पर 26 रन, हर्षित ने 22 गेंद पर 13 रन और इशांक ने आठ गेंद पर 12 रन बनाए थे। इधर सेट पोल की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृष्णा ने 3.2 ओवर में मात्र 14 रन देकर पांच विकेट, धु्रव सिंह ने पांच ओवर में 13 रन देकर दो विकेट, युवराज, अंश और रुद्रांश ने एक-एक विकेट हासिल किया था। इसके अलावा लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेट पोल की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 9.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। इसमें एक मात्र विकेट सलामी बल्लेबाज इंशान 11 गेंद पर पांच रन का गिरा था। वहीं अंश ने 47 रन और अजय जैन ने 19 रन बनाए थे। इधर अकिरा की ओर से इंशाक ने तीन ओवर में 33 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
आज होगा मुकाबल
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि अंडर-16 के तीसरे दिन सुबह पीपीसीए बी और जेवियर के मध्य मुकाबला खेला जाएगा। यह प्रतियोगिता पीपीसीए अकादमी के तत्वाधान में की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें