- सीहोर विधायक अंडर-16 क्रिकेट ट्राफी का अंतिम चरण
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर चल रही सीहोर विधायक अंडर-16 क्रिकेट ट्राफी के अंतिम चरण के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को रेलवे ने जेवियर को 116 से हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। इस मैच में रेलवे की ओर से अराव यादव ने 67 रन, खुश राजपूत ने 61 रन, अभिनव विश्वकर्मा ने 54 रन की पारी खेली वहीं अपनी टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल पंडित ने छह ओवर में मात्र 24 रन देकर चार विकेट हासिल किए। मंगलवार की सुबह पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे टीम ने निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट खोकर 279 रन बनाए थे। इसमें साहिल सक्सेना ने 33 गेंद पर 13 रन, अराव यादव ने 44 गेंद पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन, अभिनव विश्वकर्मा ने 70 गेंद पर 54 रन, खुश राजपूत ने 52 गेंद पर 61 रन, चिराग-दिव्यांश ने 24-24 रन की पारी खेली थी। इधर जेवियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए निश्चय ने आठ ओवर में 51 रन देकर दो विकेट, अभि जैन, राजवीर, सरांश ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेवियर की पूरी टीम 33 ओवर में ढेर हो गई। इसमें प्रतीक ने 31 गेंद पर 17 रन, वरुण ने 10 रन, निश्चय ने 18 रन, सिद्धांत ने 24 रन और धैर्य ने 20 रन बनाए थे। इधर रेलवे की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल पंडित ने छह ओवर में 24 रन देकर चार विकेट, फहेद खान ने पांच ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट, अभिराज भदौरिया ने आठ ओवर में 36 रन देकर दो विकेट के अलावा जसमीत ने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया था।
गुरुवार को खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि अब दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को पीपीसीए क्रिकेट अकादमी सीहोर और अरेरा क्रिकेट क्लब भोपाल के मध्य सुबह खेला जाएगा। इस ट्राफी में 12 टीम शामिल हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें