सीहोर : पंडित प्रदीप मिश्रा के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की गई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

सीहोर : पंडित प्रदीप मिश्रा के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की गई

Pray-for-pandit-pradip-mishra
सीहोर। छावनी उत्सव समिति और सीता वाहिनी छावनी सीहोर द्वारा संयुक्त रूप से आज हनुमान जी से पंडित प्रदीप मिश्रा के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की गई। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती अरुणा सुदेश राय, सीता वाहिनी छावनी समिति की नीलम शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में महिला ओर पुरुष शामिल थे। श्रीमती श्री राय ने आरती के पश्चात यहां पर मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित श्री मिश्रा के बेहतर स्वास्थ्य के लिए समिति के द्वारा यह आयोजन किया गया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए छावनी उत्सव समिति के आनंद भैया गांधी ने बताया कि श्री राम जय राम जय जय राम मंत्र का सामूहिक रूप से 10000 जाप किया गया। राम नाम का जपमाला भी 121 बार सभी लोगों ने की तथा सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। समिति ने गुड़ चने और केले का भोग लगाकर भगवान से प्रार्थना की गई कि वह कथावाचक धरतीपुत्र पंडित श्री मिश्रा को शीघ्र स्वस्थ करें।

कोई टिप्पणी नहीं: