सीहोर : भाजपा 6 अप्रैल को जनता के बीच में मनाएगी स्थापना दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 अप्रैल 2024

सीहोर : भाजपा 6 अप्रैल को जनता के बीच में मनाएगी स्थापना दिवस

Sehore-bjp
सीहोर। लोकसभा चुनाव प्रचार के साथ-साथ बीजेपी अपनी स्थापना दिवस मनाने की तैयारी में भी जुटी हुई है। स्थापना दिवस पर हर ब्लॉकों में कई तरह के कार्यक्रम करने और जनता के बीच में स्थापना दिवस मनाने का निर्देश दिया गया है। सोमवार को शहर के लीसा टाकीज परिसर में नगर मंडल की बैठक का आयोजन किया गया था। इस मौके पर पूर्व सासंद आलोक संजर, सीहोर विधानसभा के विधायक सुदेश राय, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता राजेश परिहार ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व सासंद श्री संजर ने यहां पर उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सीहोर जिले के सभी 22 मंडलो में एवं इन मंडलो के 1238 बूथों पर समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस दिन अपने अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगायेंगे। बैठक के दौरान राजकुमार गुप्ता, रवि नागले, सन्नी महाजन, मोहन चौरसिया, रमाकांत समाधिया, मान सिंह पवार, राजेन्द्र राजपूत, मांगीलाल मंझेडा, प्रदीप बिजोरिया, शुभम गुप्ता, अशोक सिसौदिया, सुनील लोवनिया, कमलेश राठौर, मेहरवान सिंह, संजय राय, आशुतोष त्यागी, सुनील राठौर मंडी, कन्हैया लाल मालवीय, राजेश वर्मा, सुदीप प्रजापति, प्रेमलता राठौर, नूतन राठौर, सरोज सिंह, सीमा परिहार, प्रीति सोनी, सीमा सक्सेना, ज्योति पांडे, मिथलेश राठौर, उमा खत्री, पुष्पा राठौर, ज्योति मालवीय, आशीष पचौरी, श्रीमती हर्ष राठौर, सीमा शर्मा आदि शामिल थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: