- तेजस्वी यादव जिस MOU की बात कर रहे हैं उसे इंटेंट कहते हैं, अगर उन्हें समझ नहीं है तो मैं बता देता हूं, MOU जिस कागज पर लिखा होता है उसकी कीमत 1 पैसे की भी नहीं होती, उनके बुलाने पर आया था कोई बड़ा उद्योगपति?
पटना : भागलपुर लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा के लिए लगातार बड़े नेताओं ने जनसभा किए। इसी बीच तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष मे जनसभा को सम्बोधित किया। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हमने कहा था कि बिहार में निवेश लायेंगे। तो पटना में इन्वेस्टर मिट किया। 50 हजार करोड़ का निवेशकों से MOU करवाया। तेजस्वी के दावों की पोल खोल खोलते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि पहले तो ये बताइए कि तेजस्वी यादव नंबर 50 करोड़ कहे हैं, या 50 हजार करोड़ कहे हैं। तेजस्वी यादव के जीवन में पहली बार शायद कोई इस तरह का सम्मेलन हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि देश के ज्यादातर राज्यों में इस तरह के सम्मेलन होते हैं। उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक में जब इस तरह का सम्मेलन होता है तो पचार हजार करोड़ नहीं, ये एमओयू नहीं इसको इंटेंट कहते हैं। ये कोई इन्वेस्टमेंट नहीं होता है। इसमें लोग घोषित करते हैं 30 लाख करोड़, 40 लाख करोड़ और 50 लाख करोड़ और उसके बदले इन्वेस्टमेंट 2 हजार करोड़ का होता है। इसमें देश का कौन सा बड़ा उद्योगपति आया था, जरा ये कोई बता दे। बिहार में कहां पर, कौन सी फैक्ट्री चालू करने की बात हुई या प्रपोजल घोषित हुआ है, ये बता दीजिए।
MOU जिस कागज पर ये लिखा होता है उसकी कीमत होती है ज्यादा
तेजस्वी यादव के बौद्धिक स्तर पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव को जितनी समझ है उतना ही तो बोलेंगे। बिजनेस समिट के एमओयू की कोई वैल्यू नहीं है और ये नॉन बाइंडिंग एग्रीमेंट है। आप इस समिट में जाइएगा और बिजनेसमैन बनकर कहिएगा कि हम 20 हजार करोड़ रुपये का बिहार में इन्वेस्टमेंट करेंगे। सरकार उसको लिख लेगी कि ये बिहार में 20 हजार करोड़ रुपये का बिहार में इन्वेस्टमेंट करेंगे, तो ये कोई बाइंडिंग एग्रीमेंट नहीं है और इससे पैसा नहीं आया है। मीटिंग में आप आए और आपने कह दिया कि हां! हम पैसा यहां इन्वेस्ट करेंगे। अगर जितने पैसे का एमओयू होता है और उतना पैसा इन्वेस्ट होने लगे तो गुजरात में 90 लाख करोड़ रुपये का एमओयू पिछले 10 सालों में हुआ है। इसकी कोई वैल्यू नहीं है, एक पैसे की भी नहीं है। जिस कागज पर ये लिखा होता है उस कागज की कीमत उससे बहुत ज्यादा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें