वाराणसी : जय झूलेलाल के गुणगान के साथ काशी में निकली प्रभात फेरी व जुलूस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

वाराणसी : जय झूलेलाल के गुणगान के साथ काशी में निकली प्रभात फेरी व जुलूस

  • झूलेलाल के जीवन आधारित नाटक का मंचन भी किया, झाकी रही आकर्षण का केंद्र
  • महाआरती के सामूहिक जनेऊ संस्कार में गूंजा जय झूलेलाल

Jhulelal-maha-arti-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) सिंधी समाज ने बुधवार को आराध्य देव भगवान झूलेलाल की जयंती धूमधाम से मनाई। समाजजनों ने जय झूलेलाल के जयघोष के साथ जगह-जगह प्रभात फेरी निकाली व महिला कीर्तन किया। कलाकारों ने भगवान झूलेलाल की झांकिया भी सजाई। चंदन रुपानी ने बताया कि पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के तत्वाधान में मेला कमेटी द्वारा ईष्टदेव झूलेलाल जयंती समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम धाम से मनाया गया। खास यह है कि सिन्धी भाषा दिवस व झूलेलाल जयंती एक साथ पढने से उत्साह दुगना हो गया है। सर्व प्रथम आज सुबह सिन्धी युवा समिति द्वारा सोनिया स्थित अमर नगर कॉलोनी से प्रभात फेरी निकली। प्रभातफेरी सिन्धी कालोनी से होते हुए लक्सा स्थित झूलेलाल मन्दिर में पहुंच कर संपन्न हुई। इसमें सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष व बच्चे शामिल थे। ये लोग भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। साथ इस्माइल परिवार द्वारा वाहन जुलूस भी नगर भ्रमण करते हुए मुख्य मंदिर पर पहुचा। इसके उपरान्त महाआरती के सामूहिक जनेऊ संस्कार का कार्यक्रम आयोजित हुआ। सिन्धी भाषा दिवस के अवसर पर मन्दिर प्रांगण में गोष्ठी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष ओ पी बदलानी ने किया मुख्य वक्ता के तौर पर रमेश लालवानी, ब्रह्मानंद पेशवानी ने विचार व्यक्त किए तथा वक्ता के रुप अशोक तलरेजा, हेमंत तलरेजा, कमलेश छुगानी भी विचार व्यक्त किया। संचालन महामंत्री हीरानंद लखमानी ने किया।


 इसके उपरान्त विशाल भंडारे का आयोजित हुआ। जयंती के दौरान नगर विभिन्न पंचायतों द्वारा अपने अपने कॉलोनी व क्षेत्रों में भजन कीर्तन के साथ भंडारे की व्यवस्था की गई थीं। शाम को लक्सा स्थित झूलेलाल मन्दिर से महाआरती के बाद बहराने की पुजा समाज की महिलाओं ने किया व पल्लव के बाद शोभायात्रा का आरम्भ हुआ। जिसमें भव्य झूलेलाल की प्रतिमा व बहराना लेकर सेंट्रल पंचायत की वाहन नेतृत्व कर रही थी जिसमें मुख्य रूप से सवार अध्यक्ष ओ पी बदलानी, संरक्षक हंसानंद बदलानी, नानक चंद वाधवानी, सवार थे इसके पिछे विभिन्न पंचायतों की अपने अपने क्षेत्रों से निकल कर झाकी लक्सा पहुंची वही से एकत्र होकर दशाशेमेध घाट के प्रस्थान किया। इसमें प्रमुख रुप से अमर नगर पंचायत, अशोक नगर पंचायत, पाण्डेयपुर पंचायत, अर्दली बजार पंचायत, सिंधु नगर पंचायत, रानीपुर पंचायत, राजघाट पंचायत की झाकी शामिल रही। तामाम सामाजिक संदेशों की झाकी के साथ ही इस बार अयोध्या में बने प्रभू श्री राम मंदिर की झाकी की धूम रही साथ झूलेलाल की झाकियां भी शामिल रही। इस अवसर जगह जगह प्रशाद वितरण के स्टाल भी लगाए गए थे, साथ ही पूरे इस क्षेत्र को विद्युत झालरों से सजाया गया था। दशाश्वमेध पंचायत द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। जिसमें दिलीप तुलस्यानी, त्रिलोकी रूपानी रहें। शोभा यात्रा का संचालन मेला कमेटी के चेयरमैन राजकुमार वाधवानी, को चेयरमैन श्री चांद पंजवानी, सुरेश वाध्या ने किया।  अन्त में शीतला घाट पर भव्य आरती के साथ मेला संपन्न हुआ। इस मेले मे समस्त व्यवस्ताओ में विषेश सहयोग सुरेन्द्र लालवानी, गोविन्द किशनानी, जय लालवानी, शंकर विषनानी, दिलीप इसरानी, मनोज लखमानी, सोनू अंजवानी, अमित सेवारामनी, महेश आहुजा, चंदन रामरख्यानी, भरत बदलानी, सुमीत धमेजा, दीपक वासवानी, अरुण लखमानी, रवि सेहता, सुशील लखमानी व चन्दन रुपानी का रहा। झूलेलाल जयंती महोत्सव के अंतर्गत आगामी 13 अप्रैल को साम 6.00 बजे से महमूरंगज स्थित शुभम् लॉन में भव्य सिन्धी महोत्सव का भी आयोजन किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: