भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 07-झंझारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन हेतु सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें सामान्य प्रेक्षक Mr. T. Madhusudan Reddy तथा व्यय प्रेक्षक राजीव शंकर कदम(आई0आर0एस0) एवं प्रवीण गावस्कर जी0(आई0आर0एस0,सी0एंडसी0ई0) एवं पुलिस प्रेक्षक Mr. J. Elanchezhian(2010) है। दोनों व्यय प्रेक्षक का आगमन हो चुका है। व्यय प्रेक्षक का आवासन जिला अतिथिगृह, मधुबनी में किया गया है। व्यय प्रेक्षक द्वारा आमजनों से मुलाकात हेतु समय 05ः00 बजे अपराह्न से 07ः00 बजे अपराह्न तक निर्धारित है। 07-झंझारपुर के लिए निर्वाची पदाधिकारी के रूप में श्री शैलेश कुमार, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, मधुबनी नामित है तथा 12 सहायक निर्वाची पदाधिकारी है। झंझारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 06 विधानसभा यथा- खजौली, बाबूबरही, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास एवं लौकहा है। जिसमें कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-2037 है। अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर दिनांक 22.01.2024 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची अनुसार निर्वाचक की विवरणी के अनुसार पुरूष मतदाताओं की संख्या-1036753, महिला मतदाताओं की संख्या-949749, अन्य मतदाताओं की संख्या-88 है। कुल मतदाताओं की संख्या-1986590 है।
झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान का लक्ष्य 68.34 प्रतिशत है। वी.टी.आर. की लक्ष्य प्राप्ति हेतु मधुबनी जिला में स्वीप कोषांग द्वारा वृहत पैमाने पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ‘‘मेरा पहला वोट, देश के लिए’’ अंतर्गत युवा मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिला स्वीप आईकन श्रीमती पुनम मिश्रा, लोकगायिका को चयनित किया गया है। पी. डब्ल्यू.डी. आईकन मो० शम्स आलम, तैराक (पैराएथलीट) पूर्व से चयनित हैं। मधुबनी जिला अंतर्गत कुल सेक्टर की संख्या-227, एस0एस0टी0 की संख्या-18 एवं एफ0एस0टी0 की 18 टीमें कार्यरत है। विधि व्यवस्था संधारण हेतु निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 11 शस्त्रों को जमा कराया गया है एवं लाईसेंस रद्द किया गया है। नोटिस-11038, बंधपत्र-9563, सी.सी.ए.3-175 आया है, जिसमें 140 निष्पादित किया गया है। जलमार्ग से पहुचने वाले मतदान केन्द्र मधेपुर प्रखंड के गढ़गांव स्थित मतदान केन्द्र संख्या-295,296,297,298 तथा बकुंआ के 330,331 एवं भरगामा के मतदान केन्द्र संख्या-333 है। सी-विजिल एप्प पर प्राप्त होने वाले आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों का ससमय निष्पादन हेतु 24x7 सी-विजिल कोषांग कार्यरत है। निर्वाचन से संबंधित शिकायतों के निष्पादन हेतु डी. सी.सी. 1950 24x7 कार्यरत है। संपूर्ण जिला में प्रेस नोट निर्गत होने की तिथि से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन प्रभावी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें