सीहोर : चर्च मैदान पर जारी अंडर-20 नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता टीम की तैयारियां - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 अप्रैल 2024

सीहोर : चर्च मैदान पर जारी अंडर-20 नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता टीम की तैयारियां

  • रोमांचक मुकाबले में ग्रीन ने ब्लू को 2-1 से हराया

Sehore-football
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में आठ साल से लेकर 16 साल तक के फुटबाल खिलाडिय़ों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसके अलावा आगामी दिनों में होने वाले अंडर-20 नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता के लिए तीन दर्जन से अधिक सीनियर खिलाड़ी टीम में शामिल होने के लिए पसीना बहा रहे है। कोच विपिन पवार आदि के नेतृत्व में हर दिन यहां पर मौजूद खिलाडिय़ों को खेल की बारीकियों से अवगत किया जा रहा है। शनिवार की शाम को दो दिग्गज सीनियर टीमों के मध्य एक रोमांचक मैच खेला गया था। जिसमें ग्रीन ने ब्लू को 2-1 से हराया। इस कांटे के मुकाबले में दोनो ही टीम हाफ तक शून्य के स्कोर पर थी, लेकिन ब्लू की ओर से अनुराग ने एक गोल से बढ़त दिलाई। कुछ समय बाद ग्रीन के स्ट्राइकर खिलाड़ी नारायण मोहतो ने स्कोर को बराबरी पर ला दिया। वहीं मैच के अंतिम समय पर ग्रीन के फुटबाल खिलाड़ी यासिर ने एक शानदार गोल कर अपनी टीम को विजय श्री दिलाई। इस मौके पर यहां पर मौजूद जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया आदि ने उत्साहवर्धन किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: