सीहोर : ट्रांजेक्शन फुटबाल अकादमी के द्वारा 20 खिलाडिय़ों को दिया जाएगा प्रशिक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

सीहोर : ट्रांजेक्शन फुटबाल अकादमी के द्वारा 20 खिलाडिय़ों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

Sehore-football
सीहोर। मंगलवार को दिन भर शहर के चर्च मैदान पर चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। चयन ट्रायल के दौरान अंडर-13, अंडर15 और अंडर-17 तीन वर्ग के करीब 120 से अधिक फुटबाल खिलाड़ी शामिल हुए थे। इसमें से करीब 20 खिलाडिय़ों का चयन अकादमी के द्वारा किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि इन खिलाडिय़ों के लिए दिल्ली की अकादमी आने वाली है। ट्रांजेक्शन फुटबाल अकादमी दिल्ली लंबे समय से खेल प्रतिभाओं को तराश कर उन्हें फुटबॉल में उच्च कोटि की खिलाड़ी बनाने में लगा हुआ है। क्लब द्वारा प्रशिक्षित किए गए खिलाड़ी राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। उन खिलाडिय़ों को अकादमी के द्वारा अपने खर्च पर दिल्ली में सारी सुविधाएं दी जाएगी और उनको तराशेगी। मंगलवार को फुटबॉल खिलाड़ी के ट्रायल ली गई अंडर-13, अंडर15 और अंडर-17 तीन वर्ग के करीब 120 से के खिलाडिय़ों की ट्रायल हुई इस ट्रायल में सीहोर कोच विपिन पवार दिल्ली के कोच ने  कई खिलाडिय़ों का चयन किया गया जिनके डॉक्यूमेंट सीआरएस के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा लगभग 120 खिलाडिय़ों ने बालक बालिका ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया यह ट्रायल आज दिनभर चली। इस ट्रायल में 15 बालक और पांच बालिका का चयन हुआ है। उनके चयन पर कैंप के इंचार्ज मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य ने बधाई दी। 

कोई टिप्पणी नहीं: