- भाजपा नेत्री साध्वी निरंजन ज्योति के हर चुनाव में बसपा ही दिखी निकटतम प्रतिद्वंदी
वहीं अब बात करेंगे विधानसभा चुनाव की जहाँ 2002 में हमीरपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति को बसपा उम्मीदवार शिवचरण ने शिकस्त दी थी। परिणाम के अनुसार बसपा उम्मीदवार शिवचरण को सर्वाधिक 41636 (36.6 प्रतिशत) वोट देकर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्रवासियों ने विधायक बनाया था जबकि भाजपा उम्मीदवार रहीं साध्वी निरंजन ज्योति को 32674 (28.8 प्रतिशत) मत पाकर रनर बनना पड़ा था। इसके बाद 2007 में हुए विधानसभा चुनाव में हमीरपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अशोक सिंह चंदेल ने सर्वाधिक 43672 (36 प्रतिशत) वोट पाकर विधायक बने थें जबकि बसपा उम्मीदवार शिवचरण प्रजापति ने 36576 (30.2 प्रतिशत) वोट पाकर दूसरा स्थान तो भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति को 25164 (20.8 प्रतिशत) वोट पाकर तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा था अर्थात बसपा का साथ यहां भी भाजपा प्रत्याशी के इर्द - गिर्द दिखाई दिया है। इसी क्रम में 2012 के विधानसभा चुनाव में इसी हमीरपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने सर्वाधिक 63762 (27.6 प्रतिशत) वोट पाकर जीत हासिल की जबकि रनर के रूप में बसपा प्रत्याशी फ़तेह मोहम्मद खान को 55938 (24.2 प्रतिशत) वोट पाकर संतोष करना पड़ा, यहाँ भी देखा जाये तो बसपा ही निकटतम प्रतिद्वंदी पार्टी रही है। उपरोक्त दर्शाए गए आंकड़ों से साफ़ है कि किस तरह से भाजपा नेत्री साध्वी निरंजन ज्योति का चुनाव द्वन्द हमेशा ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशियों से होता रहा है चाहे वो हमीरपुर में विधानसभा के चुनावों में दिखाई दिया हो या फिर फतेहपुर में बीते संसदीय चुनाव में रहा हो। देखना दिलचश्प होगा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति को कौन दल या कौन प्रत्याशी मात देगा या फिर उनसे मात खाकर रनर बनेगा ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें