केजरीवाल आज देश को लोगों का विचार बन गया है इसलिए भाजपा का जाना तय है : कमल किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 अप्रैल 2024

केजरीवाल आज देश को लोगों का विचार बन गया है इसलिए भाजपा का जाना तय है : कमल किशोर

  • रामलीला मैदान में देश बचाओ - संविधान बचाओ रैली में विपक्ष दिखा एकजुट 

Kamal-kishore-on-kejriwal
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे,राहुल गाँधी,तेजस्वी यादव,उद्धव ठाकरे,सीताराम येचुरी समेत विपक्ष के तमाम दिग्गज रामलीला मैदान में देश बचाओ - संविधान बचाओ रैली में एक जुट होते दिखे। सभी ने बारी बारी चुनावी चंदा वसूली के धंधा बताते हुए भाजपा पर सीधा हमला बोला। देश बचाओ - संविधान बचाओ रैली में सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ये लड़ाई संविधान बचाने की है. संविधान गया तो गरीबों का आरक्षण और पैसा चला जाएगा।  नोटबंदी-जीएसटी से किस गरीब को फायदा हुआ।  40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है।  ये संविधान को इसलिए मिटाना चाहते हैं, क्योंकि जनता का पैसा छीनना इनका मकसद है। जातिगत जनगणना, बेरोजगारी और किसानों को एमएसपी ये ही देश के सबसे बड़े मुद्दे है। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने पूरे दम से वोट नहीं दिया, तो मैच फिक्सिंग सफल हो जाएगी।  मैच फिक्सिंग हुई, तो संविधान खत्म हो जाएगा। यह चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है। यह चुनाव देश, संविधान और गरीब-किसान के हक को बचाने वाला है। केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शायरी पढ़ी,"अपील भी तुम दलील भी तुम, गवाह भी तुम,वकील भी तुम,जिसे भी चाहो हराम कह दो,जिसे भी चाहो हलाल कर दो।"


आप आदमी पार्टी की और से मीडिया में अपना पक्ष रखते हुए नई दिल्ली लोकसभा के कोऑर्डिनेटर एवं पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली के सदस्य कमल किशोर ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मोदी जी आम आदमी को कुचलने का कितना भी मंसूबा पाल ले वह ई डी,सीबीआई,आयकर और अन्य जाँच एजेंसियों के दवाब में कितने भी आम आदमी पार्टी के नेताओं को झूठे केसों में उलझकर जेल भेज दे लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं है। अगर आज देश और संविधान बचाना है तो मोदी सरकार को जनता को उखाड़ना ही होगा। कमल किशोर ने निशाना साधते हुए कहा की आज केजरीवाल जैसे ईमानदार व्यक्ति को झूठे केस में फंसा दिया पहले भी हमारे कई नेता जेल में हैं लेकिन मैं मोदी सरकार को चेता देना चाहता हूँ की आज केजरीवाल 100 करोड़ लोगों का विचार बन चूका है आप कितने लोगों को झूठे केसों में अंदर डालेंगे। आज जनता जान चुकी है मोदी सरकार की भ्रष्टाचार किस कदर है की महंगाई आसमान छू रही है। आने वाले समय में जनता इनको सबक जरूर सिखाएगी। इस महागठबंधन रैली में केवल बीस हज़ार लोगों के आने की अनुमति थी लेकिन जनता लाखों में अपने चहेते नेता अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने पहुंची थी।    

कोई टिप्पणी नहीं: