- रामलीला मैदान में देश बचाओ - संविधान बचाओ रैली में विपक्ष दिखा एकजुट
आप आदमी पार्टी की और से मीडिया में अपना पक्ष रखते हुए नई दिल्ली लोकसभा के कोऑर्डिनेटर एवं पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली के सदस्य कमल किशोर ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मोदी जी आम आदमी को कुचलने का कितना भी मंसूबा पाल ले वह ई डी,सीबीआई,आयकर और अन्य जाँच एजेंसियों के दवाब में कितने भी आम आदमी पार्टी के नेताओं को झूठे केसों में उलझकर जेल भेज दे लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं है। अगर आज देश और संविधान बचाना है तो मोदी सरकार को जनता को उखाड़ना ही होगा। कमल किशोर ने निशाना साधते हुए कहा की आज केजरीवाल जैसे ईमानदार व्यक्ति को झूठे केस में फंसा दिया पहले भी हमारे कई नेता जेल में हैं लेकिन मैं मोदी सरकार को चेता देना चाहता हूँ की आज केजरीवाल 100 करोड़ लोगों का विचार बन चूका है आप कितने लोगों को झूठे केसों में अंदर डालेंगे। आज जनता जान चुकी है मोदी सरकार की भ्रष्टाचार किस कदर है की महंगाई आसमान छू रही है। आने वाले समय में जनता इनको सबक जरूर सिखाएगी। इस महागठबंधन रैली में केवल बीस हज़ार लोगों के आने की अनुमति थी लेकिन जनता लाखों में अपने चहेते नेता अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने पहुंची थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें