वाराणसी : प्रदेश की सभी सीटों पर बसपा प्रत्याशी दमदारी से चुनाव लड़ेंगे : खरवार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 अप्रैल 2024

वाराणसी : प्रदेश की सभी सीटों पर बसपा प्रत्याशी दमदारी से चुनाव लड़ेंगे : खरवार

  • इस बार बसपा जीतने के लिए मैदान में है और सारे समीकरण उसके पक्ष में है : मंजू भाई
  • 25 को एढ़े में होगा बसपा स्टार प्रचारक आकाश आनंद की विशाल जनसभा : रवि कुमार

Bsp-in-uttar-pradesh
वाराणसी (सुरेश गांधी), बसपा ने वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला करने वाले अपने प्रत्याशी को बदल दिया है। अब अतहर जमाल लारी के बजाय पार्टी ने सैय्यद नेयाज अली (मंजू भाई) को चुनाव मैदान में उतारा है। इसकी घोषणा वाराणसी, आजमगढ़ व अयोध्या मंडल कोआर्डिनेटर एवं राज्यसभा सांसद घनश्याम चंद खरवार ने शनिवार को पराड़कर भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में करते हुए कहा कि बसपा ने सैय्यद नेयाज अली (मंजू भाई) को वाराणसी से प्रत्याशी बनाया है। खास बात यह है कि प्रत्याशी मंजू भाई के प्रत्याशी घोषित होते ही बसपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार से लेकर मंडल अध्यक्ष व कोआर्डिनेटर तक जीत के समीकरण बैठाने में जुट गए है। खरवार ने कहा कि बसपा पूरे देश मे गरीबों की आवाज बनी हुई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भले ही इस बात की अफवाह फैलायी जा रही है कि बसपा खत्म हो रही है लेकिन, वो देश की एकलौती ऐसी पार्टी है, जो नेता बनाने की फैक्ट्री है. इसका अंदाजा इस चुनाव में लग जायेगा. पत्रकार वार्ता में बसपा प्रत्याशी सैय्यद नेयाज अली (मंजू भाई) ने दो टूक में कह दिया है कि इस बार बसपा जीतने के लिए मैदान में है और सारे समीकरण उसके पक्ष में है। खासकर मुसलमान वाराणसी के विकास के लिए वोट करेगा, ना कि कांग्रेस व सपा को वोट देकर अपनी वोटों का भाजपा जैसी पार्टी से सौदा करायेगा। साथ ही उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर कई आरोप भी लगाए. कहा, हमेशा से ही हमने वाराणसी के विकास का सपना देखा है. पूरे लोकसभा क्षेत्र के छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर बेरोजगारी दूर करूंगा. यही नहीं अपने व्यापारी भाइयों के सहयोग से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी परिवर्तन लाऊंगा. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार करने के लिए मेरे पास समय बहुत कम है, लेकिन एक बार सबके दरवाजे तक अवश्य जाऊंगा. जनता के बीच पहुंचकर उनके सामने अपनी बात रखूंगा. इसके बाद आप देखना मैं नहीं, जनता मेरा चुनाव लड़ेगी. बसपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि प्रदेश की सभी सीटों पर बसपा चुनाव लड़ रही हैं। सभी सीट पर हमारे प्रत्याशी दमदारी से चुनाव लड़ेंगे। मायावती के भतीजे एवं बसपा के स्टार प्रचारक आकाश आनंद ने बीएसपी के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. 25 अप्रैल को वह वाराणसी के रिंगरोड स्थित एढ़े में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके लिए कार्यकर्ता युद्धस्तर पर जुट गए है। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर वाराणसी रामचंद्र गौतम, बुझारत राजभर, अमरजीत गौतम, पूर्व एमएलसी सुबोधराम, प्रदीप पटेल, अवनीश कुमार आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: