मधुबनी, राष्ट्रीय जनता दल मधुबनी के जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव के अध्यक्षता एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज मिश्र के संचालन में इंडिया गठबंधन के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय बैठक सप्ता मधुबनी में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मधुबनी लोकसभा क्षेत्र इंडिया गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी अली असरफ फातमी, सांसद डॉ.फैयाज अहमद, पूर्व विधायक सीताराम यादव, भावना झा, उमाकांत यादव, रामावतार पासवान, ऋषि मिश्रा के उपस्थिति में गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं, प्रखंड अध्यक्षों, जिला पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकताओं की बैठक हुई। इस अवसर पर अपने संबोधन में अली असरफ फातमी ने कहा कि शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और समाज के सभी वर्गों के मान-सम्मान और उनको भागीदारी देने में राष्ट्रीय जनता दल हमेशा आगे रही है। और इन वर्गों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने सत्रह महीने कार्यकाल में जो काम किये हैं उससे आम लोगों का विश्वास महागठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल के प्रति मजबूत हुआ है। इस बार केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, महंगाई, गरीबों के साथ अन्याय, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार में भाजपा नेताओं की संलिप्ता तथा उनके साथ न्याय नहीं होने के कारण महिलाओं में जो गुस्सा है वो स्पष्ट रूप से दिख रहा है। इन्होंने आगे कहा कि केन्द्र सरकार गरीबों तथा किसानों के साथ न्याय नहीं कर रही है और उन्हें सड़कों पर खड़ा कर दी है। केन्द्र सरकार विपक्षी दलों की आवाज को बंद करने के लिए लगातार साजिश कर रही है, जबकि इलेक्ट्राल बांड के माध्यम से भ्रष्टाचार को किस तरह से बढ़ावा दिया जा रहा है इस पर चुप्पी साध ली है। इस बार मुद्दों के आधार पर जनता के बीच जायेंगे - और जनता को केन्द्र सरकार की जनविरोधी और आम लोगों को परेशान करने वाली नीतियों से अवगत करायेंगे। इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव, डिप्टी मेयर अमानुलाह खान, दिलीप झा, सत्यनारायण राय, रामकुमार यादव, मनोज यादव, आसिफ अहमद , इंद्रभूषण यादव, रेणु यादव, संजय यादव, महेश प्रसाद मंडल, जयजय राम यादव, चंद्रकिशोर मंडल, रुदल यादव, गुलजार अहमद, मिश्री लाल यादव, रामवरण राम, सहित हजारों लोग उपस्थित थे।
गुरुवार, 4 अप्रैल 2024
मधुबनी : महागठबंधन प्रत्याशी फातमी ने किया कार्यकर्ता बैठक, भरा जोश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें