शनिवार की सुबह पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीपीसीए की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 196 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। इसमें नवनीत सोनी ने पारी को संभालते हुए 70 गेंद पर 49 रन, युरेश भारती ने 40 गेंद पर 33 रन, अंश गावा ने 18 रन, राजा-अराव मसीह ने 11-11 रन की पारी खेली। इधर रेलवे की ओर से जसमीत ने आठ ओवर में 32 रन देकर चार विकेट, चिराग ने आठ ओवर में 35 रन देकर दो विकेट और अभिराज ने सात ओवर में 36 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। रनों का पीछा करने उतरी रेलवे टीम भोपाल यह रोमांचक मैच 39.3 ओवर में नौ विकेट खोकर एक विकेट से जीत लिया। इसमें अराव यादव ने 42 रन, पुष्प राजपूत 36 रन, दिव्यांश ने 30 रन और चिराग-विवेक ने 24-24 रन की पारी खेली। इसके अलावा पीपीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए विवेक प्रजापति लक्की ने सात ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट, निर्भय प्रजापति ने सात ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट, नैतिक जैन ने आठ ओवर में 32 रन देकर दो विकेट और नवनीत सोनी ने सात ओवर में 36 रन देकर एक विकेट हासिल किया। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि फाइनल मैच में मैन आफ द मैच का पुरस्कार रेलवे भोपाल के हरफनमौला खिलाड़ी चिराग को विस्फोटक 24 रन की पारी और दो विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिया गया।
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली गई अंडर-16 सीहोर विधायक क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल में रेलवे भोपाल की टीम ने सीहोर पीपीसीए को एक विकेट से हराया। मैच का फैसला अंतिम ओवर में हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी अखिलेश राय ने विजेता टीम सहित अन्य खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर पीपीसीए अकादमी के कोच चेतन मेवाड़ा, मोहनिश त्रिवेदी, सचिन वर्मा, अतुल त्रिवेदी को इस प्रतियोगिता की सफलता के लिए श्री राय ने बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें