मेट्रोपॉलिटन आर्चबिशप मैल्कम रंजीत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 अप्रैल 2024

मेट्रोपॉलिटन आर्चबिशप मैल्कम रंजीत

Bishop-malcome-ranjeet
कोलंबो. पोप बेनेडिक्ट XVI द्वारा 16 जून 2009 को नियुक्त कोलंबो के वर्तमान आर्चबिशप कार्डिनल पैटाबेंडिज आल्बर्ट मैल्कम रंजीत हैं. इस भूमिका में उन्हें सहायक बिशपों द्वारा सहायता प्रदान की जाती है.सहायक बिशप मैक्सवेल सिल्वा (2012-आज तक),एंथोनी जय कोडी (2018 जून-आज तक) और एंटोन रंजीत पिल्लैनायगम (2020 जुलाई-आज तक हैं.  आर्चडायोसेसन मदर चर्च और इसके महानगरीय आर्चबिशप की कैथेड्रल सीट सेंट लूसिया कैथेड्रल है. इसके अन्य राष्ट्रीय मंदिर तेवाट्टा में बेसिलिका ऑफ आवर लेडी ऑफ लंका और सेंट एंथोनी नेशनल श्राइन , कोच्चिकडे में एक छोटी बेसिलिका हैं. श्रीलंका में कैथोलिक चर्च रोम में पोप के आध्यात्मिक नेतृत्व के तहत विश्वव्यापी कैथोलिक चर्च का हिस्सा है. यह देश कोलंबो प्रांत के अंतर्गत आता है और एक महाधर्मप्रांत सहित 12 धर्मप्रांतों से बना है.श्रीलंका में जनसंख्या के अनुसार कैथोलिक चौथे स्थान पर हैं जो कुल जनसंख्या का लगभग 6.1ः प्रतिनिधित्व करते हैं. श्रीलंका में 51 पुरोहित हैं. (39 डायोकेसन, 12 धार्मिक), 329 सामान्य धार्मिक (149 ब्रदर, 180 सिस्टर्स) और 15 सेमिनरियों के साथ 27 पैरिशों और 2 मिशनों में 5,733 किमी 2 पर 81,293 कैथोलिकों (कुल 2,578,000 में से 3.2%) को देहाती रूप से सेवा प्रदान की. पैटा बैंडिज अल्बर्ट मैल्कम रंजीत, जिन्हें मैल्कम रंजीत के नाम से जाना जाता है, कैथोलिक चर्च के एक श्रीलंकाई प्रीलेट है, जो 2009 से कोलंबो, श्रीलंका के आर्चबिशप रहे हैं. उन्हें 2010 में कार्डिनल बनाया गया था.जन्म की तारीख 15 नवंबर 1947 (आयु 76 वर्ष 4 माह 28 दिन ).

कोई टिप्पणी नहीं: