- मिशन 70 के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहने का दिया निर्देश
डिस्पैच केंद्र पर मतदान दल कर्मियों को अंतिम रूप से प्रशिक्षण देने हेतु पर्याप्त संख्या में मास्टर ट्रेनरों की प्रतिनियुक्ति करने, पोल डे मोनिटरिंग हेतु मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन कराने आदि को लेकर आवश्यक तैयारी करने का निदेश दिया गया। तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी द्वारा सुरक्षा बलों के आवासन की व्यवस्था डिस्पैच केंद्र के आस-पास करने, पी.3 की तिथि के अपराह्न तक अनिवार्य रूप से सुरक्षा बलों का कमान निर्गत करने, सुरक्षा बल के पदाधिकारी तथा मतदान का मिलान पी.2 की तिथि को डिस्पैच केंद्र पर ही होगा, पी.1 तिथि को सुरक्षा बल के अभिरक्षण में पीठासीन पदाधिकारी द्वारा बज्रगृह के निर्धारित काउंटर से अपने मतदान से संबंधित ई.वी.एम./वी.वी.पैट. तथा अन्य सामग्री यथा-स्पेशल टैग, एड्रेस टैग, ग्रीन पेपर शील, पिंक पेपर शील तथा निविदत्त मतपत्र आदि प्राप्त करने के पश्चात सुरक्षा बल मतदान दल के साथ ही संबद्ध वाहन से मतदान केंद्र के लिए प्रस्थान करेगा। सेक्टर को आधार मानते हुए मतदान दल के साथ वाहनों की संबद्धता सुनिश्चित की जायेगी, ताकि सेक्टर पदाधिकारी के पर्यवेक्षण में मतदान दलों का सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित किया जा सकें। मतदान दलों के परिवहन के लिए यथा संभव बड़ी वाहनों बस एवं मिनी बस का उपयोग किया जायेगा। सेक्टर दंडाधिकारी अपने अधीन मतदान केंद्रों से संबंधित मतदान दलों के डिस्पैच के मुख्य केंद्र बिन्दु रहेंगे तथा अपने पर्यवेक्षण में वे उनका डिस्पैच सुनिश्चित करायेंगे। प्रत्येक सेक्टर दंडाधिकारी के साथ न्यूनतम 1/2 सेक्शन सशस्र बल संबद्ध रहेगा। जोनल/सुपर जोनल दंडाधिकारी पी.1 दिवस को डिस्पैच सेंटर पर अपना योगदान देंगे। जोनल दंडाधिकारी के क्षेत्र का निर्धारण सेक्टर को आधार मानते हुए किया जायेगा।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सभी एसडीओ को मिशन 70 के तहत अपनी देख-रेख में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाते रहने का निर्देश दिया। उक्त बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सहित सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें