दरभंगा : अभियंत्रण महाविद्यालय में "सफलता के मार्ग में रणनीतिक चुनौतियां " विषय पर सेमिनार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

दरभंगा : अभियंत्रण महाविद्यालय में "सफलता के मार्ग में रणनीतिक चुनौतियां " विषय पर सेमिनार

Seminar-darbhanga-engineering-college
दरभंगा, इंजीनियरिंग कॉलेज ने हाल ही में "सफलता के  मार्ग में रणनीतिक चुनौतियां" शीर्षक से एक विचारशील सेमिनार का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक दुनिया की जटिलताओं को समझने में मदद करना था। यह कार्यक्रम अनादि फाऊंडेशन  और DCE दरभंगा के संयुक्त प्रयासों  से आयोजित किया गया । मुख्य अतिथियों के रूप में श्री कमलेश्वर चौधरी,  स्वतंत्र सलाहकार एमएसएमई शामिल हुए जो अपने विस्तृत अनुभव और दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध है। श्री चौधरी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग  IIT ,BHU के पूर्ववर्ती छात्र रहे है, जिन्हीने आज की गतिशील अर्थव्यवस्था में आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और प्रतिस्पर्धी विकास के महत्वपूर्ण योगदान को लेकर मूल्यवान विचार  साझा किया। उन्होंने कॉलेज की विकास और प्रगति के लिए अपना समर्थन देने का वायदा किया। श्री चौधरी के साथ शामिल होने वाले अन्य प्रतिष्ठित वक्ता थे प्रोफेसर (डॉ.) शीरेश चौधरी, IIT मद्रास से सेवानिवृत्त प्राध्यापक, और श्री प्रदीप चौधरी, दिल्ली विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त प्राध्यापक। श्री शीरेश चौधरी ने अवसरों को पकड़ने और चुनौतियों को स्वीकार करने के महत्व को उजागर किया और प्रोफेसर प्रदीप चौधरी ने विचारशीलता की महत्वता पर बल दिया और समाज में प्रौद्योगिकी के नैतिक विकास के लिए तकनीकी परिचय की आवश्यकता को बताया। उन्होंने एक संतुलित दृष्टिकोण की प्रोत्साहन किया, जिसमें व्यक्ति को अपनी बहुमुखी व्यक्तित्व को बढ़ाने के लिए एक "जैक" की तरह होने की सलाह दी। दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) संदीप तिवारी ने सम्मानित अतिथियों के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को विभिन्न ज्ञान के क्षेत्रों में सक्रिय रूप से संरेखित होने और अन्वेषण करने के लिए प्रेरित किया। यह सेमिनार विचारशील चर्चा को बढ़ावा देने और छात्रों को एक निरंतर विकसित हो रही दुनिया में सफलता के लिए उत्साहित करने के अपने मकसद में कामयाब रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: